18 Mar 2025
Credit: NASA
नासा ने सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की तारीख कन्फर्म कर दी है. वह 18 मार्च की शाम को फ्लोरिडा के तट के निकट जल क्षेत्र में उतरेंगी.
Credit: NASA
क्रू-10 के सदस्य जब स्पेस स्टेशन पहुंचे तो सुनीता विलियम्स ने उनका स्वागत किया था. सामने आए वीडियो में दिख रहा था कि सुनीता विलियम्स ने अपने बालों को खोलकर रखा हुआ था. उनके बाल एक जगह स्थिर न होकर सिर के चारों ओर घूम रहे थे.
Credit: NASA
ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आता होगा कि ऐसा क्यों होता है और आखिरकार अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अपने बालों की केयर कैसे करते हैं? तो आइए जान लीजिए.
Credit: NASA
अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी होती है और इस कारण बाल धरती की तरह नेचुरल रूप से नहीं झड़ते हैं.
Credit: NASA
अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं बल्कि माइक्रोग्रैविटी होती है. इस कारण धरती की ग्रैविटी बालों को नीचे की ओर नहीं खींचती इसलिए उन्हें बांधने की जरूरत नहीं होती. बिना बांधे भी वह नीचे नहीं रहते.
Credit: NASA
अंतरिक्ष में बालों को साफ करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स नो रिंस शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. नो रिंस शैंपू में पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. ये स्प्रे की तरह होता है.
Credit: NASA
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) जिसके अंदर अंतरिक्ष यात्री होते हैं, उसके अंदर नमी को हटाने की व्यवस्था होती है इसलिए बालों को ब्लो ड्रायर की जरूरत नहीं होती. इसलिए वे हमेशा सूखे रहते हैं.
Credit: NASA
कुछ अंतरिक्ष यात्रियों को अपने बाल खुले रखना पसंद होता है तो कुछ को बांधकर रखना. ये उनकी पर्सनल च्वाइस भी रहती है.
Credit: NASA
2013 में ISS में गईं नासा की अंतरिक्ष यात्री कैरेन न्यबर्ग ने अंतरिक्ष में अपने बालों की देखभाल के रूटीन का वीडियो शेयर किया था.
Credit: NASA
न्यबर्ग ने YouTube पर वीडियो में बताया था कि उन्हें बालों की देखभाल के लिए बालों में थोड़ा सा गर्म पानी डालना पसंद है. इसलिए वह गर्म पानी को स्कैल्प पर छिड़क लेती थीं.
Credit: NASA
क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रेविटी नहीं होने के कारण पानी हवा में तैरता था. उसे बालों तक ले जाना काफी चैलेंजिंग होता है. इसलिए वह पानी को एक पाउच से अपने बाल में लगाती थीं. फिर शैंपू को लगाने के बाद टॉवेल से सुखा लेती थीं. सभी एक ही प्रोसेस को फॉलो करते हैं. सुनीता भी बाल की सफाई के लिए यही प्रोसेस अपनाती हैं.
Credit: NASA
वीडियो...
Credit: NASA