अक्सर ऐसा होता है कि हमारे नए कपड़े एक बार धोने के बाद पुराने और खराब दिखने लगते हैं.
ऐसे में हम यह सोचते हैं कि शायद कपड़े की क्वालिटी खराब थी इसलिए ये एक ही बार पहनने और धोने के बाद खराब हो गए.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नए कपड़ों के खराब होने के पीछे हमारी भी गलती हो सकती है.
दरअसल, ज्यादातर रेडीमेड कपड़ों के पीछे लेबल लगे होते हैं. इनमें फैब्रिक के अनुसार कपड़ों को अलग-अलग तरीके से धोने, प्रेस करने और सुखाने के इंस्ट्रक्शन्स लिखे होते हैं.
लेकिन ज्यादातर लोग इन सब निशानों पर ध्यान नहीं देते या फिर इन्हें बेकार समझ नजरअंदाज करके कपड़े को पटक-पटक कर और घिस-घिसकर धोते हैं.
इन्हें नजरअंदाज करना ही आपके कपड़े की शेल्फ लाइफ और उसके रंग-रूप को खराब करने की बड़ी वजह होती है.
उदाहरण के लिए अगर लेबल में बाल्टी के अंदर हाथ डला हुआ निशान बना है तो इसका मतलब है कि इन कपड़ों को हाथ से धोना है, मशीन से नहीं.
अगर सिर्फ बाल्टी का निशान है तो इसे आप दोनों तरह से धो सकते हैं.
इसी तरह अगर आपको स्क्वायर के अंदर सर्किल का साइन दिखे तो कपड़ों को धूप में ना सुखाएं और अगर क्रॉस का निशान दिखे तो आप उन्हें धूप में सुखा सकते हैं.
अगर कपड़ों पर प्रेस और उसके ऊपर एक डॉट का निशान है तो इसका मतलब है कि प्रेस को कम गर्म करके ही कपड़ों को प्रेस करना है.
वहीं, कई डॉट्स हैं तो इसे ज्यादा गर्म करके भी प्रेस किया जा सकता है.