25 Mar 2025
देश-दुनिया में कई ऐसी वुमन पॉवरलिफ्टर या बॉडीबिल्डर हैं जो अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं.
Credit: Instagram
लेकिन तुर्की की एक पॉवरलिफ्टर ऐसी भी है जो अपने लुक्स के कारण भी काफी चर्चा में रहती है.
Credit: Instagram
लुक्स और फिटनेस के कारण चर्चा में बनी रहने वाली इस पॉवरलिफ्ट का नाम मेलिसा अक्कुस (melisa akkuss) है.
Credit: Instagram
मेलिसा 24 साल की है और पॉवरलिफ्टिंग में कई मेडल्स जीत चुकी हैं.
Credit: Instagram
विश्व महिला जूनियर और सब-जूनियर्स क्लासिक चैंपियनशिप 2023 में मेलिसा को काफी अच्छी पर्फऑर्मेश की थी जिस कारण उन्हें मेडल भी मिला था.
Credit: Instagram
मेलिसा 137 किलो से स्क्वॉट, 77.5 किलो से बेंच प्रेस, 152 किलो से डेडलिफ्ट कर सकती हैं.
Credit: Instagram
मेलिसा येडिटेपे यूनिवर्सिटी (तुर्की) में साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं.
Credit: Instagram
मेलिसा अपनी डेली लाइफ और स्टाइलिंग के लिए काफी जानी जाती हैं. वह असर लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.
Credit: Instagram
मेलिसा पर हर ड्रेस जंचती है और वे काफी खूबसूरत भी लगती हैं.
Credit: Instagram