2

जया किशोरी का फैशन डिजाइनर कौन है? कहां से लेती हैं इतनी बढ़िया-बढ़िया ड्रेस, खुद बताया

AT SVG latest 1
jaya kishori 5

जया किशोरी एक कथावाचिका, भजन गायक, मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह अपनी कथाओं और भजनों के लिए जानी जाती हैं.

फेमस कथावाचिका

Credit: Instagram

jaya kishori 4

आध्यात्मिकता की गहरी समझ के साथ जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी पहचान हासिल कर ली है.

फेमस मोटिवेशनल स्पीकर

Credit: Instagram

jaya kishori 3

जया किशोरी कुछ समय पहले हमारी सहयोगी वेबसाइट 'द लल्लनटॉप' के न्यूज रूम में आई थीं.

Credit: Instagram

jaya kishori 2

जया किशोरी से पूछा गया, 'आपकी पोशाकों को लेकर लड़कियों में काफी चाव देखा जाता है. तो आप कहां से सिलवाती हैं. कोई फिक्स डिजाइनर हैं या खुद फैब्रिक लेकर सिलवाती हैं?'

Credit: Instagram

jaya kishori 14

इस सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'मेरे 2-3 मास्टर जी फिक्स हैं जो दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता में है.'

Credit: Instagram

jaya kishori 1

'मेरे हर जगह रिलेटिव रहते हैं जिनसे मैं उस स्थान पर ड्रेस सिलवाकर मंगा लेती हूं. मुझे सिलवाकर कपड़े पहनना काफी पसंद है. मुझे अच्छा लगता है कि मैं खुद फैब्रिक चुनूं और फिर सिलवाऊं.'

Credit: Instagram

jaya kishori 11

'क्योंकि आप जब डिजाइनर की बात करते हैं तो काफी कम हैं जो मेरी स्टाइल समझ पाते हैं क्योंकि धीरे-धीरे फैशन बदल रहा है.'

Credit: Instagram

jaya kishori 8

अपनी स्टाइल के बारे बात करते हुए जया ने कहा, 'मुझे कटे-पिटे कपड़े पहनना बिल्कुल नहीं अच्छा लगता. यानी यहां से कट है, वहां से कट है. ये आज का फैशन है. मेरे कजिन्स पहनते हैं लेकिन मुझे पर्सनली पसंद नहीं आते.'

Credit: Instagram

jaya kishori 9

'मैं जब मैं किसी शॉप पर जाकर कहती हूं कि मुझे सिंपल अनारकली सूट दिखाओ तो वो मना कर देते हैं. तो मुझे हर जगह नहीं मिलते. इसलिए सिलवाकर पहनती हूं.'

Credit: Instagram

jaya kishori 10

'इसलिए मैं फैब्रिक लेती हूं और मास्टर जी से सिलवाती हूं. एक बनाने के बाद वो समझ जाते हैं फिर उनसे बोलती हूं कि इसी साइज में, इसी डिजाइन में 10-15 सूट बना दीजिए.'

Credit: Instagram

'मेरी डिजाइन एक ही होती है लेकिन फैब्रिक बदलता रहता है.'

Credit: Instagram