कौन हैं बाबा सिद्दीकी जिनके एक बुलावे पर इकट्ठा हो जाता है पूरा बॉलीवुड
मुंबई में हर साल रमजान में एक बड़ी इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख, सलमान समेत बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं.
हालांकि, बाबा सिद्दीकी का कोई बॉलीवुड कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन राजनीतिक जरूर है.
महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं और कई बार विधायक रह चुके हैं.
बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान मौजूदा समय में मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक है.
बाबा सिद्दीकी राजनीति बेशक महाराष्ट्र कांग्रेस में करते हैं लेकिन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.
अपने होमटाउन यानी बिहार की राजधानी पटना में भी बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं.
जीशान के अलावा बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं. जबकि उनकी पत्नी शहजीन हाउस वाइफ हैं.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ही शाहरुख और सलमान ने पुराना विवाद भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया था.