प्रोटीन की 'खान' हैं ये दालें...वेजिटेरियंस के लिए वरदान, वेट लॉस में भी फायदेमंद

14 May 2025

By: Aajtak.in

अन्य पोषक तत्वों के साथ ही प्रोटीन भी आपके शरीर के लिए बहुत जरूरी है. प्रोटीन मांसपेशियों, हड्डियों, त्वचा, बाल और नाखूनों तक के निर्माण और रिपेयर में मदद करता है.

Credit: Freepik

इसके साथ ही ये एंजाइम और हार्मोन बनाने, और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में भी मदद करता है.

Credit: Freepik

प्रोटीन ज्यादातर नॉन वेजिटेरियन फूड्स में पाया जाता है. ऐसे में शाकाहारियों के लिए इसकी कमी पूरी करना दिक्कत भरा हो जाता है.

Credit: Freepik

दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, लेकिन आज हम आपको उन दालों के बारे में बताएंगे जिनमें प्रोटीन की मात्रा अन्य दालों के मुकाबले ज्यादा होती है.

Credit: Freepik

ये दालें प्लांट बेस्ड प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में 

Credit: Freepik

अरहर दाल को राहर दाल या तूर दाल भी कहा जाता है. दिखने में पीले रंग की यह दाल सबसे ज्यादा प्रोटीन देने वाली दालों में से एक है, जिसमें प्रति 100 ग्राम लगभग 9 ग्राम प्रोटीन होता है.

अरहर दाल

Credit: Freepik

इस लिस्ट में अगला नाम लाल मसूर का है, जो दिखने में लाल (ऑरेंज) कलर की होती है. इस दाल में भी आपको प्रति 100 ग्राम लगभग 9 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. 

लाल मसूर दाल

Credit: Freepik

मूंग दाल पीली और हरी दो रंगों में आती है. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें कई पोषक तत्वों के साथ ही प्रोटीन भी पाया जाता है. 100 ग्राम मूंग दाल में 8.5 ग्राम प्रोटीन होता है.

मूंग दाल

Credit: Freepik

काली उड़द का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. काली उड़द को बेलुगा दाल के नाम से भी जाना जाता है. 100 ग्राम काली उड़द दाल में लगभग 9 ग्राम प्रोटीन होता है.

काली उड़द दाल

Credit: Amazon