अन्य मौसम के मुकाबले सबसे ज्यादा बीमार होने की संभावनाएं ठंड के वक्त ही रहती है.
all pic credit: Getty
ठंड के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए आपको हीटर की जरूरत पड़ सकती है.
हालांकि, अगर आपने हीटर का गलत चुनाव कर लिया तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
आप अपने कमरे को गर्म करने के लिए ऑयलफिल्ड हीटर का उपयोग कर सकते हैं.
ये हीटर कमरे में हवा में नमी की मात्रा को कम नहीं करते हैं. इसमें हीटिंग एलिमेंट नहीं है.
इसमें मौजूद तेल गर्म होने पर कमरा गर्म हो जाता है. साथ ही यह तेल ऑक्सीजन को जलने से रोकता है.
इसके चलते कमरे में पर्याप्त ऑक्सीजन बना रहता है. ब्रीदिंग में तकलीफ भी नहीं होती है. हालांकि, यह हीटर कमरे को गर्म करने में थोड़ा वक्त लेता है.
इस हीटर के बंद करने के बाद भी कई घंटों तक कमरा गर्म बना रहता है. वहीं अन्य तरह के हीटर्स के साथ ये स्थिति नहीं है.
वहीं, इलेक्ट्रिक रूम हीटर कॉइल धातु या सिरेमिक से बने होते हैं.ये तुरंत गर्म हो जाते हैं और कमरे को भी गर्म कर देते हैं.
इस हीटर में मौजूद सिरेमिक कोर रॉड कमरे में नमी की मात्रा को कम करके हवा को बाहर कर देती है.
इससे ऑक्सीजन भी जल जाता है. कमरे में ऑक्सीजन की कमी के चलते आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
इलेक्ट्रिक हीटर ऑयल फिल्ड हीटर के मुकाबले ज्यादा बिजली की खपत करता है.
हालांकि ऑयल फिल्ड हीटर की शुरुआती कीमत ही 7 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं इलेक्ट्रिक हीटर हजार से 2000 रुपये के बीच में मिल जाती हैं.