1, 3 या 6 कितने महीने में बदल लेना चाहिए टूथब्रश? वरना दांतों को हो सकता है नुकसान

9 Apr 2025

By: Aajtak.in

सुबह उठते ही ज्यादातर लोग अपने दांत साफ करने के लिए ब्रश करते हैं. लोग हर रोज दिन में दो बार ब्रश करते हैं.   

Credit: Freepik

डेंटिस्ट बताते हैं कि दिन में दो बार ब्रश करना आपके दातों की हेल्थ के लिए अच्छा होता है.  

Credit: Freepik

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके दातों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकती है?

Credit: Freepik

कौन सी गलती? कैसी गलती? इस समय यही सवाल आपके मन में आ रहा होगा. तो बता दें, वह लंबे समय तक एक ही टूथब्रश को इस्तेमाल करना है.

Credit: Freepik

जिस टूथब्रश पर आप अपने दांतों को हेल्दी रखने के लिए भरोसा करते हैं, अगर उसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो वह आपकी हेल्थ के लिए खतरा बन सकता है.  

Credit: Freepik

चलिए जानते हैं कि टूथब्रश को कब बदलना चाहिए. 

Credit: Freepik

बहुत से लोग तब तक टूथब्रश का इस्तेमाल करते रहते हैं जब तक कि उसके ब्रिसल्स खराब नहीं हो जाते. हालांकि, यह सही तरीका नहीं है. 

Credit: Freepik

डेंटिस्ट हर तीन महीने में टूथब्रश को बदलने की सलाह देते हैं. इससे पहले भी, अगर ब्रिसल्स घिस गए हैं या टूट गए हैं या अगर आप बीमार हैं, तो आपको तुरंत अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए.

Credit: Freepik

अगर आपके टूथब्रश से अजीब सी बदबू आने लगे या ब्रश करते समय परेशानी हो, तो आपको समझ लेना चाहिए कि इसे बदलने का समय आ गया है.

Credit: Freepik