कब-कब नहीं पीना चाहिए पानी? ख्याल रखेंगे तो रहेंगे हमेशा हेल्दी

18 Apr 2025

By: Aajtak.in

कहा जाता है कि इंसान खाने के बिना जिंदा रह सकता है, लेकिन पानी के बिना उसका जीवित रह पाना बहुत मुश्किल है. 

Credit: Freepik

धरती में जिंदा रहने के लिए पानी सबसे जरूरी तत्वों में से एक है. पानी है तो जिंदगी है. 

Credit: Freepik

पानी सेहत के लिए भी वरदान माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स हेल्दी रहने के लिए भरपूर पानी पीने की सलाह देते हैं. 

Credit: Freepik

हेल्दी रहने के लिए पानी पीना यूं तो बहुत जरूरी है, लेकिन पानी पीना किस समय सही है और किस समय गलत यह पता होना बहुत जरूरी है. 

Credit: Freepik

आपने कभी इस बात पर गौर फरमाया है कि आपको दिन के किन समय पानी नहीं पीना चाहिए? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं. 

Credit: Freepik

खाना खाने से जस्ट पहले, दौरान या खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना गलत होता है. दरअसल, इस समय पेट में मौजूद गैस्ट्रिक जूस पतले हो जाते हैं, जिससे डाइजेशन धीमा हो जाता है. 

Credit: Freepik

ऐसे में खाना खाने से तुरंत पहले, उसके बीच में और बाद में पानी पीने का गलत समय माना जाता है. खाना खाने के 30 मिनट (आधा घंटे) के बाद पानी पीना सही रहता है.   

Credit: Freepik

एक साथ बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीना भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक बन सकता है. ऐसे करने से पेट में सूजन की समस्या हो सकती है. 

Credit: Freepik

कैफीन युक्त खाद्य पदार्थों जैसे चाय, कॉफी और शराब के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. इन्हें पीने के भी कम से कम 30 मिनट बाद पानी पीना चाहिए. 

Credit: Freepik