ब्रेकअप के बाद क्या-क्या करती हैं ज्यादातर लड़कियां? ये रही पूरी लिस्ट

9 Jun 2025

By: Aajtak.in

ब्रेकअप कभी भी और किसी के लिए भी आसान नहीं होता. जब पसंदीदा शख्स के साथ आपका रिश्ता खत्म होता है तो दिल टूटता है, दिमाग उलझता है और सब कुछ बदल जाता है. 

Credit: Freepik

कुछ लड़कियां जल्दी ही मूव ऑन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन कुछ के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होता है. 

Credit: Freepik

लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि आखिर लड़कियां ब्रेकअप के बाद क्या करती हैं? अगर नहीं तो बता दें, हर लड़की का ब्रेकअप के बाद रिएक्शन अलग होता है. आइए जानते हैं वो 10 चीजें जो हर लड़की ब्रेकअप के बाद करती है.

Credit: Freepik

एक्स की प्रोफाइल चेक करना: लड़कियां बार-बार अपने एक्स की इंस्टा प्रोफाइल या व्हाट्सएप स्टेटस चेक करती हैं कि वो किसके साथ हैं, क्या कर रहे हैं.

Credit: Freepik

सैड स्टेटस पोस्ट करना: लड़कियां सोशल मीडिया पर दुखभरे पोस्ट या ऐसी शायरी शेयर करती हैं जो एक्स को डायरेक्ट न बोलकर भी बहुत कुछ कह जाती हैं.

Credit: Freepik

गलत फैसले लेना: कभी-कभी गुस्से या अकेलेपन में ऐसा कुछ कर बैठती हैं जिसका बाद में उन्हें पछतावा होता है. यानी वे गलत फैसले लेती हैं. 

Credit: Freepik

शॉपिंग पर जाना: मन हल्का करने के लिए बहुत सी लड़कियां शॉपिंग करना पसंद करती हैं. वे नए कपड़ों से लेकर नए-नए फुटवीयर खरीदती हैं. उन्हें जरूरत ना हो तब भी वे शॉपिंग करती हैं. 

Credit: Freepik

एक्स की दोस्त बनने की कोशिश: ब्रेकअप के तुरंत बाद लड़कियां अपने एक्स की दोस्त बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन ये और ज्यादा तकलीफ दे सकता है. नशे में मैसेज करना: शराब पीने के बाद लड़कियां अक्सर 'मिस यू' या 'अब कभी मैसेज मत करना' जैसे मैसेज अपने एक्स को भेज सकती हैं.

Credit: Freepik

ज्यादा शराब पीना: कुछ लड़कियां दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाती हैं और आउटिंग के समय शराब अधिक पीने लगती हैं.  इमोशनल ईटिंग: दिल टूटने के बाद या तो भूख कम लगती है या फिर बहुत ज्यादा लगती है. जिन लड़कियों को भूख ज्यादा लगती है तो वे बिना कुछ सोचे इमोशनल ईटिंग करने लगती हैं.

Credit: Freepik

ठीक होने का दिखावा करती हैं: ब्रेकअप के बाद अक्सर लड़कियां अपने एक्स बॉयफ्रेंड या दोस्तों को दिखाने की कोशिश करती हैं कि वे ठीक हैं. हालांकि, अकेले में उदास होकर रो पड़ती हैं. झूठ बोलना: वे लोगों से अपने जज्बात छिपाने के लिए अक्सर झूठ बोलने लगती हैं. 

Credit: Freepik