PC: AI/Freepik
30 साल की उम्र के बाद अक्सर महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं. एनर्जी में कमी और वजन बढ़ना सबसे कॉमन समस्या है.
PC: AI/Freepik
महिलाओं में पेट पर चर्बी, कूल्हों और जांघों पर फैट जमा होता है जो देखने में काफी खराब लगता है.
PC: AI/Freepik
बढ़ा हुआ वजन का केवल महिलाओं की सुंदरता और पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि यह कई बीमारियां भी देता है.
PC: AI/Freepik
इसलिए 30 के बाद महिलाओं को अपने खानपान, लाइफस्टाल और फिजिकल एक्टिविटी का ध्यान रखना चाहिए.
PC: AI/Freepik
देश के जाने-माने लिवर स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने कुछ पहले आजतक के साथ बातचीत में बताया था कि महिलाओं का सही वजन कितना होना चाहिए.
PC: AI/Freepik
उन्होंने कहा था, अगर किसी महिला की लंबाई 5 फीट है तो उसका वजन 50 किलो ही होना चाहिए.
PC: AI/Freepik
डॉक्टर सरीन ने हाइट के अनुसार सही वजन निकालने का फॉर्मूला बताते हुए कहा, सही वजन निकालने के लिए आपकी सेंटीमीटर में जितनी हाइट हो, उससे 100 घटा देना है.
PC: AI/Freepik
'अगर किसी महिला की हाइट 150 सेमी है तो उससे 100 माइनस करें तो फिर बच गया 50. कहने का मतलब है कि उसका सही वजन 50 किलो है.'
PC: AI/Freepik
'लेकिन अगर महिला के परिवार में किसी को डायबिटीज या हार्ट डिसीस रही है तो उसे 5 से 6 किलो वजन और कम करना चाहिए.'
PC: AI/Freepik