'शादी से पहले जीवनसाथी से पूछें क्या सवाल?' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

10 July 2025

Credit: AI/Instagram

आज कल के समय में शादियों में बहुत गड़बड़ी देखने को मिल रही है. जहां कहीं कोई पत्नी पति का मर्डर कर रही है, वहीं बहुत से मामलों में पति अपनी पति को मार रहे हैं.

Credit: AI

ज्यादातर न्यूज चैनल्स पर इसी तरह की खबरें देखने को मिल रही हैं. इन सबके बीच वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज के पास एक लड़का शादी से जुड़ा सवाल लेकर पहुंचा. 

Credit: AI

लड़के ने महाराज से पूछा कि शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी से क्या-क्या और किस तरह के सवाल पूछने चाहिए, जिससे पता लगे की वो हमारे अनुकूल है या नहीं?

Credit: AI

इस सवाल को सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'किसी से भी पूछने से पहले आपको भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए. क्योंकि अगर सामने वाला गलत उत्तर देता है तो उससे क्या होगा आपको कुछ पता नहीं लगेगा.'

Credit: Instagram

वह आगे बोले, 'ऐसे में आपको भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि हे भगवान मुझे ऐसा जीवनसाथी दो जो मेरे मनोनुकूल हो और धर्म के अनुसार चले.'

Credit: Instagram

ये समझाते हुए प्रेमानंद महाराज बोले कि अब तो बहुत कठिन है क्योंकि कहीं कोई पत्नी..पति को मार रही है तो कहीं पति पत्नी को. ये सब व्यभिचार प्रवृत्ति का नतीजा है. 

Credit: Instagram

महाराज आगे बोले, 'बच्चों को ये बात समझनी चाहिए कि सवाल पूछने से कुछ नहीं होगा. '

Credit: Instagram

'भगवान से प्रार्थना करो कि हे प्रभु मुझे ऐसा जीवनसाथी दो जो धर्म के मार्ग पर चलकर अपने साथ मुझे भी आपकी प्राप्ति करा दे.'

Credit: Instagram

इस तरह से प्रेमानंद महाराज ने समझाया कि प्रश्न पूछने से नहीं बल्कि भगवान की आराधना करने से समस्याएं हल होती हैं.

Credit: Instagram