सफेद या काले चिया सीड्स: सेहत के लिए कौन से अधिक फायदेमंद?

29 Apr 2025

By: Aajtak.in

पिछले कुछ सालों में चिया सीड्स की प्रसिद्धि में बहुत इजाफा हुआ है. चिया सीड्स अपने पोषण तत्वों के कारण सुपरफूड के रूप में उभरे हैं. 

Credit: Freepik

लोग इन्हें वजन घटाने से लेकर हेयर ग्रोथ तक के लिए नियमित रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं.

Credit: Freepik

ज्यादातर लोगों को आपने काले रंग के चिया सीड्स इस्तेमाल करते देखा होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की मार्केट में दो प्रकार के चिया सीड्स आते हैं. 

Credit: Freepik

चिया सीड्स काले और सफेद दो तरह के होते हैं. अब सवाल यह उठता है कि ये एक दूसरे से कितने अलग हैं और कौन से चिया सीड्स आपके लिए ज्यादा हेल्दी होते हैं. 

Credit: Freepik

चलिए जानते हैं आपको वाइट या ब्लैक में से कौन से चिया सीड्स मार्केट से खरीदने चाहिए.

Credit: Meta AI

रंग और स्वाद: वाइट चिया सीड्स हल्के क्रीम या सफेद रंग के होते हैं और इनका स्वाद बहुत हल्का होता है. वहीं ब्लैक चिया सीड्स, गहरे भूरे या काले रंग के होते हैं और इनका स्वाद थोड़ा नट्स जैसा होता है.

क्या है सफेद और काले चिया सीड्स में अंतर?

Credit: Meta AI

पोषण: दोनों प्रकार के चिया सीड्स में पोषक तत्व लगभग समान होते हैं, लेकिन कुछ मामूली अंतर हो सकते हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा ब्लैक चिया सीड्स में ज्यादा होती है. 

Credit: Meta AI

ब्लैक चिया सीड्स में फाइबर और प्रोटीन भी ज्यादा होता है. एंटीऑक्सीडेंट्स के मामले में भी ब्लैक चिया सीड्स वाइट के मुकाबले आगे है.

Credit: Meta AI

दोनों ही प्रकार के चिया सीड्स सेहत के लिए अच्छे हैं और इनमें पोषण संबंधी अंतर बहुत ही मामूली हैं. आप अपनी पसंद, बजट और डिश के रंग के अनुसार किसी भी प्रकार के चिया सीड्स चुन सकते हैं. 

कौन से चनें?

Credit: Meta Ai