8 May 2025
अगर आपको क्रॉनिक इंफ्लेमेशन की समस्या का सामना करना पड़ता है तो गर्मियों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जिनका सेवन करने से आपकी बॉडी अंदर से ठंडी और हाइड्रेटेड रहती है. आइए जानते हैं उन ड्रिंक्स के बारे में-
हल्दी वाला दूध- हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नाम का कंपाउंड इन्फ्लेमेशन से लड़ने में मदद करता है. इस ड्रिंक को आप ठंडा पिएं और इसके फायदों को दोगुना करने के लिए इसमें बादाम के दूध का इस्तेमाल करें.
नारियल पानी- इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ ही पोटेशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह शरीर के अंदर की हीट और इंफ्लेमेशन को कम करता है.
एलोवेरा जूस- यह पेट को शांत रखने में मदद करता है और इंफ्लेमेशन को कम करता है.
ग्रीन टी- इसमें पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं और इंफ्लेमेशन को कम करते हैं.
आंवला जूस- इसमें विटामिन सी के साथ ही एंटी इंफ्लेमेटरी कंपाउंड की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो इम्यूनिटी के लिए भी फायदेमंद होता है.
खीरा और पुदीना ड्रिंक- खीरा आपकी बॉडी को हाइड्रेट करने में मदद करता है और पुदीना पेट को आराम पहुंचाता है और गर्मी को भी कम करता है.
अदरक और नींबू का पानी- इन दोनों ही चीजों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसका सेवन सुबह खाली पेट करना फायदेमंद माना जाता है.