children8887

2 बच्चों के बीच कितना गैप जरूरी? विराट-अनुष्का ने भी दूसरी प्रेग्नेंसी में लिया इतना वक्त

AT SVG latest 1
virat77788787878787

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कुछ समय पहले दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया था.

409331683 1309357309751068 987662860587524333 n

साल 2021 में विराट-अनुष्का बेटी वामिका के माता-पिता बने थे. दोनों ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म में 3 साल का अंतराल रखा.

gbcd185748 1708497015

अक्सर माता-पिता अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग करते वक्त ये भूल जाते हैं कि उनके बच्चों के जन्म में कितना अंतर होना चाहिए. 

g93653f7d5 1708497014

अगर आप दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं तो मां की सेहत का जरूर ध्यान रखें. मां जब तक पूरी तरह से स्वस्थ ना हो जाए तब तक दूसरी प्रेग्नेंसी की तरफ ना बढ़ें.

g1cafcd9cd 1708497012

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो प्रेग्नेंसी में 12 महीने से कम अंतर मां के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. साथ ही मां कई तरह की बीमारियों की शिकार हो सकती है.

gba06db90c 1708497013

WHO के मुताबिक पहले और दूसरे बच्चे के बीच 24 महीने अंतर होना बेहद जरूरी है. दरअसल, 24 महीने मां की सेहत में पूरी तरह सुधार आ जाता है.

g093a81589 1708496997

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप 24 महीने से पहले ही दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहते हैं तो कम से कम दो बच्चों के जन्म में 18 महीने का अंतर जरूर रखें.

gf5c1c2b48 1708497395

18 महीने में कम समय में दूसरी प्रेग्नेंसी वाला बच्चा कम वजन वाला हो सकता है. 

gef28bb157 1708497331

अगर मां की सीजेरियन डिलिवरी हुई है तो दोनों बच्चों के जन्म के बीच गैप पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

ge429bbd45 1708496980

दो  प्रेग्नेंसी  के बीच कम समय होने के चलते ऑपरेशन का टांका पूरी तरह से सूख नहीं पाता. दूसरी डिलीवरी के वक्त ये कमजोर होकर समय से पहले टूट सकता है.

पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी में कम अंतर होने के चलते मां अपना बढ़ा हुआ वजन कम नहीं कर पाती हैं. साथ ही उन्हें मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

कई कपल्स अपने पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में 3 साल का गैप रखते हैं.

दरअसल, इस उम्र तक आते-आते कई बच्चे अपना कुछ-कुछ काम करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में माता-पिता अपने दूसरे बच्चे पर आसानी से ध्यान दे पाते हैं.