चीनी जड़ी-बूटी लंबी उम्र जीने में कर सकती है मदद! फायदों में ग्रीन टी को भी छोड़ा पीछे

25 June 2025

By: Aajtak.in

आपने चाइनीज हर्ब्स जिनसेंग और जिन्कगो बिलोबा के बारे में जरूर सुना होगा. इन हर्ब्स का इस्तेमाल दिमाग के अच्छे प्रदर्शन, एनर्जी बूस्ट करने और स्ट्रेस को कम करने के लिए किया जाता है.

Credit: AI

लेकिन आप शायद जियाओगुलान के बारे में नहीं जानते होंगे. यह एक ऐसी हर्ब है, जिसे 'इम्मोर्टालिटी हर्ब' कहा जाता है. 

Credit: Freepik

यह हर्ब आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने और लंबी उम्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ सूजन को कम करने के लिए फायदेमंद साबित होती है. 

Credit: Freepik

जियाओगुलान एशिया के पहाड़ी और जंगली इलाकों में उगती है. इसे आधिकारिक तौर पर गाइनोस्टेमा पेंटाफिलम के नाम से जाना जाता है और अनौपचारिक रूप से 'दक्षिणी जिनसेंग' या 'चमत्कारी घास' के नाम से जाना जाता है.

जियाओगुलान क्या है?

Credit: Freepik

इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है, लेकिन पिछले 10 सालों में जियाओगुलान काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है, जो इसे खाने से मिलने वाले फायदों के कारण है. 

Credit: Freepik

जियाओगुलान मुख्य रूप से हर्बल चाय और डायट्री सप्लीमेंट्स में पाया जाता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं, 'जियाओगुलान चाय में ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स से आठ गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं.' 

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स की मानें तो आप दिन में 250 मिलीलीटर पानी में एक से दो चम्मच सूखी जियाओगुलान चाय की पत्तियों को उबाल कर पी सकते हैं.  

Credit: Freepik

जियाओगुलान में गाइपेनोसाइड्स होते हैं, जो सैपोनिन का एक प्रकार है. गाइपेनोसाइड्स संरचनात्मक रूप से जिनसेंग में पाए जाने वाले जिपनोसाइड्स जैसे हैं.

Credit: Freepik

जिपनोसाइड्स, 'AMP-एक्टिवेटेड प्रोटीन किनेज को स्टिम्यूलेट करते हैं. यह एक एंजाइम है, जो सेलुलर एनर्जी के संतुलन को बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाता है. ये एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करते हैं.'  

Credit: Freepik

जिपनोसाइड्स इंसुलिन सिग्नलिंग में भी सुधार करते हैं और माइटोकॉन्ड्रिया के काम को बेहतर बनाते हैं, जो सेल्स की बैटरी होते हैं. ये उम्र बढ़ने के कुछ लक्षण हैं जो लंबी उम्र को प्रभावित करते हैं.'

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स की मानें तो जियाओगुलान में कैंसर विरोधी गुण पाए गए हैं और यह ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद करता है.

Credit: Freepik