क्या आप भी रात में चावल खाते हैं? जानें क्यों आपको इससे बचना चाहिए

21 Apr 2025

चावल लगभग हर भारतीय घर में खाया जाता है, और कई लोग रात के खाने में चावल खाना पसंद करते हैं. हालांकि रात के समय चावल खाना आपके लिए एक हेल्दी ऑप्शन साबित नहीं होता है.

चावल आपको एनर्जी और पोषक तत्व प्रदान करता है लेकिन इसे रात के समय डिनर में खाने से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

तो आइए जानते हैं आपको रात में डिनर के वक्त चावल का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए.

चावल में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को एनर्जी देता है. हालांकि, रात में जब शारीरिक गतिविधि कम होती है, तो कार्बोहाइड्रेट युक्त खाना खाने से फैट के रूप में कैलोरी जमा हो सकती है. 

नींद के दौरान शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे चावल से अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करना मुश्किल हो जाता है, जो समय के साथ वजन बढ़ाने में योगदान दे सकता है.

सफेद चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज़्यादा होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के लेवल को तेजी से बढ़ाता है. इससे टाइप 2 डायबिटीज और मेटाबॉलिज्म  संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.

बहुत से लोगों को रात में चावल खाने के बाद पेट फूलने और पाचन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चावल में सिंपल कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो पाचन को धीमा कर सकते हैं, खासकर जब भारी डिनर के साथ खाया जाए.  रात के खाने में चावल खाने से एसिडिटी, गैस हो सकती है, जिससे नींद डिस्टर्ब होती है.

चावल में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है जो आपको रिलैक्स करने में मदद करता है लेकिन रात के समय चावल खाने से आप सुबह खुद को फ्रेश महसूस नहीं कर पाते और आपको पूरे दिन आलस आता रहता है.

रात में नियमित रूप से चावल खाने से, पेट की चर्बी बढ़ सकती है. सफेद चावल एक रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट है जिसमें फाइबर की कमी होती है, और इसका अधिक सेवन पेट के आसपास फैट के स्टोरेज को बढ़ाता है.

 ऐसे में जरूरी है कि आप चावल की बजाय रोटी. किनोआ, मिलेट, सब्जियां और दालों को शामिल करें.