जीभ की सफाई को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी! शरीर में दिखते हैं ये गंभीर असर

24 Apr 2025

By: Aajtak.in

जब भी ओरल हेल्थ का ख्याल रखने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के दिलों-दिमाग में दांतों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात आती है. 

Credit: Freepik

ज्यादातर लोग अपने दांत ब्रश करते हैं और मुंह से बदबू ना आए इसका भी ख्याल रखते हैं, लेकिन जीभ को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

Credit: Freepik

जीभ की सफाई भी उतनी ही जरूरी है, जितने जरूरी दांत साफ करने होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपने अपनी जीभ सिर्फ एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे एक महीने साफ नहीं की तो क्या होगा?

Credit: Freepik

अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि 30 दिन (एक महीने) तक जीभ ना साफ करने का आपकी बॉडी पर क्या असर पड़ेगा.

Credit: meta Ai

लगातार बैड ब्रेथ (हैलिटोसिस): महीने भर जीभ ना साफ करने से उस पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिसकी वजह से दुर्गंध पैदा हो जाती है. ये आपके मुंह से आने वाली बैड ब्रेथ का कारण बन सकती है. 

Credit: Freepik

भरपूर स्वाद ना ले पाना: जीभ की सफाई ना करने पर उस पर जमा हुए बैक्टीरिया टेस्ट बड्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे आपकी स्वाद लेने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में आप किसी भी चीज का स्वाद अच्छे से नहीं ले पाते हैं. 

Credit: Freepik

ओरल थ्रश: अगर आप एक महीने तक अपनी जीभ की सफाई नहीं करते हैं तो आपको फंगल इंफेक्शन हो सकता है. ओरल थ्रश एक तरह का फंगल इंफेक्शन है, जिसमें सफेद धब्बे और अन्य परेशानियां होती हैं. 

Credit: Freepik

काली बालों वाली जीभ: यह भी एक तरह की बीमारी है, जो जीभ साफ ना करने के कारण होती है. इस स्थिति में डेड सेल्स जीभ में फंस जाते हैं, जिसके कारण जीभ काली और रोयेंदार दिखाई देती है.

Credit: Freepik

मसूड़ों की बीमारी का खतरा बढ़ जाना: जीभ से बैक्टीरिया मसूड़ों तक फैल सकते हैं, जिससे पेरियोडोंटल समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: Freepik