आपकी बीयर्ड चेहरे की खूबसूरती को निखारने के काम करती है.
बीयर्ड रखने से कुछ लोग पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगने लगते हैं, तो कई पहले से ज्यादा मैच्योर.
हालांकि, अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से बीयर्ड के सही शेप का चुनाव नहीं करते हैं तो यह आपके लुक को बिगाड़ सकता है.
फैशनबीन वेबासाइट के मुताबिक अगर आपका चेहरा बड़ा है तो छोटी बीयर्ड रखनी चाहिए, जो पूरे शेप को कवर करे. इस लुक में बड़े चेहरे वाले खूब जंचते हैं.
अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप पर हर तरह की बीयर्ड सूट करेगी.ऐसे लोग बिना कोई टेंशन के किसी भी डिजाइन की दाढ़ी रख सकते हैं.
जिनका चेहरा चौकोर होता है, उन्हें बीयर्ड रखते वक्त ये ध्यान देना चाहिे कि उनकी दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर उसकी लंबाई ज्यादा हो.
गोल आकार के चेहरे वाले लोगों पर फ्रेंच शेप बीयर्ड ज्यादा जंचती है. अगर आपका चेहरा गोल है तो बीयर्ड का यही शेप अपनाएं.
लंबे चेहरे वाले दाढ़ी बढ़ाते वक्त ध्यान दें कि वो इतनी बड़ी दाढ़ी न रखें कि उनका चेहरा और भी लंबा दिखने लगे.
वह मीडियम शेप की बीयर्ड पूरे फेस पर रखें. इसमें वह काफी स्टाइलिश लगेंगे.
छोटे चेहरे वाले लोगों पर छोटी ही लेकिन पूरे फेस को कवर करने वाली बीयर्ड ही अच्छी लगेगी. ऐसे में मैच्योर लगने की सोचकर बड़े बीयर्ड ना रखें, इससे फेस का संतुलन बिगड़ जाएगा.