130 किलो की लड़की ने सिर्फ 1 तरीके से घटाया 65 Kg वजन...आप भी कर सकते हैं फॉलो!

26 Nov 2024

Credit: Credit Name

एक डिजिटल क्रिएटर हैं जो अपने बढ़े हुए वजन से परेशान थीं क्योंकि उनका वजन 130 किलो हो गया था. लेकिन उन्होंने कुछ समय में ही अपना वेट लॉस किया और अब उनका वजन 63 किलो है.

Credit: Instagram

इस डिजिटल क्रिएटर का नाम नोनू है. इन्होंने रील्स में अपनी फिटनस जर्नी शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो में, उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि आपकी पसंदीदा एक्सरसाइज कौन सी थी? 

Credit: Instagram

नोनू के अनुसार, यह कार्डियो था. वजन घटाने की जर्नी में उन्हें कार्डियो करना बोरिंग लगता था लेकिन उन्होंने उसे अपनी फिजिकल एक्टिविटी में शामिल किया था.

Credit: Instagram

नोनू ने बताया, 'यदि आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो कार्डियो एक्टिविटी जैसे चलना, दौड़ना, स्प्रिंटिंग या रस्सी कूदना जैसी हार्ट रेट बढ़ाने वाली एक्सरसाइज को शामिल कर सकते हैं.'

Credit: Instagram

नोनू ने 65 किलो वजन घटाया है. उनका वजन 130 किलो था और उस वजन पर, लंबी दूरी तक चलना भी बहुत मुश्किल था.

Credit: Instagram

नोनू ने बताया, 'पहले दिन, जब मैंने (वजन घटाने जर्नी) शुरू की थी, तब मैं केवल 700 मीटर ही चल पाई थी. मैं थक गई थी। लेकिन अगले दिन मैं लगभग 1 किमी चल पाई.'

Credit: Instagram

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कम समय में अधिक कैलोरी जलाने का सबसे अच्छा तरीका अपनी हार्ट रेट को बढ़ाना है. कार्डियो करने से हार्ट रेट बढ़ती है.

कार्डियो से कितना फायदा होता है?

Credit: Instagram

हालांकि, कार्डियो फैट के साथ-साथ मसल्स को भी लॉस कर सकता है. इसलिए अधिक कार्डियो करने से बचना चाहिए. वहीं वेट ट्रेनिंग कैलोरी बर्न तो करता है लेकिन मसल्स लॉस से बचाता है.

Credit: Instagram

वजन कम करने का सही तरीका मसल्स को सुरक्षित रखते हुए फैट को जलाना है. इसलिए वेट ट्रेनिंग और कार्डियो का सही कॉम्बिनेशन जरूरी है.

Credit: Instagram