31 किलो वजन घटाने के लिए महिला ने अपनाए 8 अजीब हैक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई

27 Aug 2025 

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

वजन कम करना हमेशा मतलब नहीं कि अपने पसंदीदा खाने को छोड़ दें. कभी-कभी छोटे-छोटे हैक्स भी सबसे बड़े बदलाव ला सकते हैं. ऐसा ही कुठ फिटनेस ट्रेनर तर्ण कौर ने करके दिखाया है, जिन्होंने 31 किलो वजन घटाने के 8 अजीब लेकिन असरदार आदतें अपनाईं.

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

तर्ण ने बताया कि वो बड़े डिनर प्लेट की जगह छोटे प्लेट का इस्तेमाल करती हैं. इस तरीके से ओवरईटिंग से बचा जा सकता है और मन भी खुश रहता है.

छोटी प्लेट का इस्तेमाल

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

वजन कम करने में खुद पर ज्यादा दबाव न डालें. जरूरत पड़ी तो थोड़ा और खा सकते हैं, बिना गिल्ट के.

खुद पर दबाव कम करें

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

दिन का खाना समय पर खत्म करें. इसके अलावा डिनर भी जल्दी करें और शाम 7 बजे के बाद खाना नहीं खाएं. इससे आप रात के अनचाहे स्नैक्स खाने से बचें.

शाम 7 बजे के बाद खाना नहीं

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

रात में खाना खाने के बाद दांत ब्रश करें, इससे हमारे दिमाग को सिग्नल जाता है कि आज का खाना पूरा हुआ.

डिनर के बाद दांत ब्रश करें,

Photo: AI-generated

कभी-कभी हम भूख नहीं, सिर्फ प्यास महसूस करते हैं. पहले पानी पीने से ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.

खाने से पहले पानी पीएं

Photo: AI-generated

जब भूख लगे, तो रुककर खुद से पूछें कि क्या सच में भूख है या बस मन, थकान या तनाव? इससे भावनात्मक और असली भूख में फर्क समझ आता है.

क्रेविंग आने पर खुद से पूछें

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

अपनी गलतियों पर खुद को कोसना बंद कर दें. ज्यादा खा लिया तो कोई बात नहीं, कंटीन्यूटी ही मायने रखती है.

गिल्ट फ्री रहें

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn

खाने में अधिक मात्रा, लेकिन कम कैलोरी और पोषक तत्व वाले फूड्स शामिल करें. इससे प्लेट बड़ी लगे, पेट लंबे समय तक भरा रहे और स्नैक्स की जरूरत कम हो.

वॉल्यूम वाले फूड्स खाएं

Photo:Instagram/@weightlosswithtarn