By: Aajtak.com
बिना जिम जाए ऐसे घटेगा तेजी से वजन, बॉडी हो जाएगी फिट
वजन कम करना चाहते हैं तो खाने के लिए सेट कर लें अलार्म. खाने को समय पर खाना काफी जरूरी है.
इंसान को खाने का एक तय समय रखना चाहिए और पाबंदी के साथ फॉलो करना चाहिए.
आप समय से खाना खाएंगे तो इसका असर अच्छा होगा और वजन घटाने में मदद मिलेगी.
वजन घटाना है तो खाने में शामिल करें फाइबर युक्त चीजें, मिलेगा काफी फायदा.
फाइबर मेटाबोलिज्म के लिए होता है शानदार, वजन कम करने में काफी मददगार.
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो बाहरी खाना पूरी तरह छोड़ दें, वरना होता रहेगा नुकसान
बाहरी पैकेट फूड ना सिर्फ पोषण युक्त होता है बल्कि उसे ठीक तरह से पकाया भी नहीं जाता है.
भूख मिटाने के लिए कभी खाएं फल तो कभी करें नट्स का सेवन, भूख में चिप्स, कोला जैसी चीजों से रखें दूरी.
वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है आपकी नींद. अगर वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो कम से कम 7 घंटे लें नींद.
ये भी देखें
दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं श्रद्धा कपूर का खास DIY मेकअप रिमूवर, मिलेंगे कई फायदे
पैदल चलकर भी आसानी से घटा सकते हैं वजन, बस ये बातें ध्यान में रखें
ग्रीन टी पीने से तोंद होती है अंदर और बर्न होता है फैट? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सच
272 किलो की लड़की ने घटाया 195 Kg वजन...गल गई पूरी चर्बी, बताया दिनभर में क्या खाती थीं