16 Aug. 2025
Photo: AI generated
अमाका नाम की एक महिला ने जो फिटनेस कोच है ने महज 4 महीनों में 25 Kg वजन कम किया है.
Photo: AI generated
अमाका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन फूड्स के बारे में बताया है जिनकी मदद से उन्होंने तेजी से वजन कम किया था.
Photo: Instagram/Amaka
तो आइए जानते हैं अमाका की उन डाइट्स के बारे में, जिनकी मदद से उन्होंने वजन कम किया था.
Photo: Freepik
अमाका कहती हैं कि मैं नाश्ते में प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर उबले अंडे और अवोकाडो लिया करती थीं. इससे शरीर दिनभर एनर्जेटिक रहता था और अनहेल्दी चीजें खाने का मन नहीं करता था.
Photo: AI generated
जहां, ओट्स में भरपूर फाइबर होता है जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है. तो वहीं, मेलन सूप प्रोटीन से भरपूर होते हैं. जब दोनों को एक साथ लिया जाता है तो यह हेल्दी और टेस्टी कॉम्बिनेशन बन जाता है.
Photo: Freepik
अमाका का कहना है कि वो शाम के स्नैक्स में हेल्दी और टेस्टी चीजें खाना पसंद करती थीं. इसके लिए वो नाश्ते में दही, सेब, मूंगफली और अंगूर लेती थीं.
Credit: Freepik
अंडों में प्रोटीन होता है और सब्जियां में कम कैलोरी होती हैं जब दोनों को साथ मिलाकर खाया जाता है तो पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे अनहेल्दी चीजें खाने का मन नहीं करता.
Credit: Freepik
अगर आप दिन की शुरुआत उबले अंडे और ओट्स की खिचड़ी से करते हैं तो आपका पेट लंब समय तक भरा रहता है और आप अनहेल्दी चीजें खाने से बचते हैं. इससे आप कम कैलोरी लेते है, जो वजन घटाने के लिए बेहद जरूरी है.
Photo: AI generated
अमाका कहती हैं कि इसके अलावा वर्कआउट करें, भरपूर पानी पिएं और अच्छी नींद लें.
Credit: Freepik