14 Apr 2025
Credit: Instagram
माधुरी दीक्षित के हसबैंड का नाम डॉ. श्रीराम नेने (Doctor Shriram Nene) है जो पेशे से कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जन हैं.
Credit: Instagram
डॉ. नेने अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले डॉ. नेने ने वजन कम करने के टिप्स भी शेयर किए हैं जिन्हें कोई भी फॉलो कर सकता है.
Credit: Instagram
डॉ. नेने ने बताया, 'वजन कम करने के लिए मार्केट में कई तरह की डाइट्स चलन में हैं. हालांकि ये डाइट्स लंबे समय तक फायदेमंद नहीं होतीं.'
Credit: Instagram
'जितना हो सके इन फैंसी डाइट्स से बचना चाहिए. जो लोग वजन कम करने के लिए कार्ब का सेवन कम कर देते हैं उन्हें समझना होगा कार्ब बंद करने से शरीर में एनर्जी नहीं रहेगी. एनर्जी नहीं रहेगी और कमजोरी महसूस होगी. इसलिए पूरी तरह कार्ब बंद ना करें.
Credit: Instagram
'यदि किसी को वजन कम करना है, तो खाना-पीना छोड़ देना जरूरी नहीं है. आप बटर वाला खाना भी खा सकते हैं, लेकिन कैलोरी को देखकर.'
Credit: Instagram
'शॉर्ट टर्म गोल कभी नहीं बनाएं. जैसे तीस दिन में दस किलो वजन कम करना या इससे अधिक. अगर आप लॉन्ग टर्म गोल देख रहे हैं, तो कोई भी डाइट फॉलो करने से बचें.'
Credit: Instagram
'हमेशा अपनी भूख से कम खाना खाएं. यदि आप मेंटेनेंस कैलोरी से करीब 200-400 कैलोरी कम खाएंगे तो भी आपका वजन कम होने लगेगा.'
Credit: Instagram
'प्रोटीन भरपूर नट्स खाना चाहिए। डाइट में होल ग्रेन शामिल करें. वहीं, ट्रेवल करते समय मूंगफली ले जा सकते हैं.'
Credit: Instagram