बढ़ते वजन से हैं परेशान? अपनाएं जापानी लाइफस्टाइल के ये बेसिक तरीके

3 July 2025

By: Aajtak.in

हेल्दी और फिट रहने के लिए जापानी लाइफस्टाइल सबसे बेहतर मानी जाती है. उनके जीने का तरीका ही ऐसा होता है कि वो उम्र बढ़ने के बाद भी हेल्दी और फिट रहते हैं.

Credit: AI

ऐसे में डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ वजन घटाने के लिए ये भी बहुत मायने रखता है कि आपकी लाइफस्टाइल क्या है.

Credit: Freepik

तो चलिए जानते हैं जापानी लोगों की उन आदतों के बारे में जिसे अपनाकर आप भी खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं.

Credit: Freepik

जापान में, लोग आम तौर पर खाना धीरे-धीरे खाते हैं. इससे डाइजेशन बेहतर होता है और थोड़े खाने के बाद ही शरीर को लगता है कि उनका पेट भर गया है. ऐसा करने से वो ओवरईटिंग से बच जाते हैं.

धीरे-धीरे खाएं

Credit: Freepik

जापानी लोग कई तरह के खाने थोड़ा-थोड़ा करके लेते हैं. इससे वो कई तरह की चीजें भी खा लेते हैं, पर ज्यादा नहीं खाते. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पेट भी भर जाता है और कई तरह के टेस्ट भी मिलता है और ओवरईटिंग भी नहीं होता.

थोड़ा-थोड़ा करके कई वैरायटी

Credit: Freepik

जापानी लोग फिजिकल एक्टिविटी करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके लिए वो या तो साइकिल चलाते हैं या पैदल चलते हैं. वो किसी न किसी रूप में खुद को एक्टिव रखते हैं.

खुद को एक्टिव रखते हैं

Credit: Freepik

जापानी लोगों में एक पर्था है कि उन्हें जितना भूख रहता है उसका सिर्फ 80% ही खाते हैं. इससे वो ओवरईटिंग से बच जाते है जिससे उनका वजन कंट्रोल रहता है.

भूख का सिर्फ 80% ही खाते हैं

Credit: Freepik

ग्रीन टी सदियों से जापानी कल्चर का हिस्सा रही है. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है. 

ग्रीन टी

Credit: Freepik

इसे पीने से डाइजेशन बेहतर होता है और वजन कंट्रोल रहता है.

Credit: Freepik