10 Jun 2025
Credit: instagram/sw_aimee
प्रेग्नेंसी के बाद अक्सर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है. कुछ तो उसे कम कर लेती हैं लेकिन कुछ कम नहीं कर पातीं.
Credit: instagram/sw_aimee
आज हम आपको एक ऐसी महिला की वेट लॉस जर्नी बता रहे हैं जिसमें महिला ने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया है, वो भी सेकंड डिलीवरी के बाद.
Credit: instagram/sw_aimee
वजन कम करने वाली महिला का नाम एमी है जो कि इकेनहैम (इंग्लैंड) की रहने वाली हैं.
Credit: instagram/sw_aimee
एमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि सेकंड प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन 117 किलो हो गया था.
Credit: instagram/sw_aimee
इसके बाद उन्होंने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया और अभी वह 66-67 किलो की हैं.
Credit: instagram/sw_aimee
एमी ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कोई रॉकेट साइंस यूज नहीं किया बल्कि बेसिक तरीका फॉलो किया.
Credit: instagram/sw_aimee
एमी ने एक फिटनेस ग्रुप ज्वाइन किया जहां पर उनसे कैलोरी डेफिसिट में रहने के लिए कहा गया.
Credit: instagram/sw_aimee
कैलोरी डेफिसिट में रहते हुए एमी ने अपना फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाई और अपना इतना अधिक वजन कम किया.
Credit: instagram/sw_aimee
हां, एमी अपने वेट लॉस का क्रेडिट डाइट को देती हैं जिससे उनका ट्रांसफॉर्मेशन हुआ.
Credit: instagram/sw_aimee
एमी ने बाहर का खाना पूरी तरह बंद कर दिया था और इसकी जगह चावल, सलाद, चिकन, मटन, अंडे, सीड्स, ड्राईफ्रूट्स को डाइट में एड किया था.
Credit: instagram/sw_aimee
धीरे-धीरे एमी को रिजल्ट मिलते गए और अब वह काफी फिट हो चुकी हैं.
Credit: instagram/sw_aimee