6ITG 1739417545715

घर के खाने से घटाया 39 Kg वजन...कभी नहीं गईं जिम, बताई अपनी सीक्रेट डाइट

AT SVG latest 1

14 feb 2025

Credit: Instagram

manisha fitness55 474748338 18004009727708759 7695236726046814225 nITG 1739420194749

वजन कम करने के बारे में कई लोग ये सोचकर रह जाते हैं कि काफी मेहनत लगेगी और काफी खर्चा भी होगा.

Credit: Instagram

लेकिन ऐसा नहीं है, घर के खाने से भी कोई भी वजन कम कर सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है नेपाल की रहने वाली एक लड़की ने.

Credit: Instagram

manisha fitness55 447880845 441419485179205 2672771868325966214 nITG 1739420183700

नेपाल की रहने वाली इस लड़की का नाम मनीषा अधिकारी है. मनीषा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनका वजन पहले 96 किलो था जो अब 57 किलो रह गया है.

Credit: Instagram

manisha fitness55 465088842 1067300558052027 855000890151936191 nITG 1739420185106
photo 1518 1725347119

39 किलो वेट लॉस के लिए मनीषा ने कोई मैजिकल डाइट नहीं ली, बल्कि घर का खाना ही खाया.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

सुजाता सबसे पहले सुबह उठकर 1 गिलास हल्के गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीती थीं.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

इसके बाद नाश्ते में ओट्स और फल लेती थीं. फ्रूट मिक्स होते थे जिसमें सेब, अंगूर, पपीता भी शामिल थे.

Credit: Instagram

image

सुजाता लंच में ओट्स की बनी हुई खिचड़ी खाती थीं और उसके साथ सलाद होती थी.

Credit: Instagram

image

सुजाता लंच में ओट्स की बनी हुई खिचड़ी खाती थीं और उसके साथ सलाद होती थी.

Credit: Instagram

image

इवनिंग स्नैक्स में अखरोट, बादाम और काजू खाती थीं.

Credit: Instagram

image

डिनर में पनीर के साथ मिक्स सलाद खाती थीं. बस यही उनकी डेली डाइट होती थी.

Credit: Instagram