17 Apr 2025
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस से पॉलिटिशन बनीं खुशबू सुंदर ने कुछ समय पहले रील शेयर की है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Credit: Instagram
इसका कारण है कि खुशबू पहले से काफी स्लिम हो गई हैं और इस रील में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है.
Credit: Instagram
54 साल की उम्र में खुशबू पहचान भी नहीं आ रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले करीब 20 किलो वजन कम किया था. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी थी.
Credit: Instagram
खुशबू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना रूटीन शेयर किया था जिससे उन्होंने वेट लॉस किया.
Credit: Instagram
खुशबू ने कहा था, 'बाहर की कोई भी चीज नहीं खाना, ध्यान से खाना और एक ऐसा वर्कआउट शेड्यूल जो जितना संभव हो सके उतना वास्तविक हो.'
Credit: Instagram
'मैं सुबह एक 1 वर्कआउट करती हूं, फिर शाम को 45-50 मिनट टहलती हूं. अगर मैं टहलना भूल जाती हूं तो मैं वर्कआउट को दोगुना कर देती हूं.'
Credit: Instagram
'शूटिंग के दौरान सालों तक लगी चोटों और सर्जरी ने उनके घुटनों को खराब कर दिया था और डॉक्टरों ने उन्हें उन पर दबाव कम करने के लिए वजन कम करने की सलाह दी थी. मेरे टखने ठीक हैं, लेकिन दोनों घुटने सही नहीं हैं.'
Credit: Instagram
'बदलाव सिर्फ एक ड्रेस में फिट होने के बारे में नहीं था. यह रेंज ऑफ मोशन और लंबे समय तक स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के बारे में था.'
Credit: Instagram
बस इन्हीं आसान चीजों से उन्होंने 9 महीने में अपना वजन कम कर लिया था. एक्सपर्ट भी कहते हैं जिन लोगों को
Credit: Instagram