1ITG 1738811086530

चंडीगढ़ की 129 किलो की लड़की ने ऐसे घटाया 50 Kg वजन, खानी छोड़ी थीं ये 3 चीजें!

AT SVG latest 1

6 Feb 2024

Credit: instagram

iammandeep09 318032134 653025146463088 6958408709424869159 nITG 1738811862456

चंडीगढ़ की रहने वाली सुष्‍म‍िता गौतम नाम की लड़की ने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया है. 

Credit: instagram

isushmita23 468077291 18041072498270062 5686969910813585305 n 2ITG 1738811889772

सुष्‍म‍िता का वजन पहले 129 किलो था जो अब सिर्फ 79 रह गया है.

Credit: instagram

isushmita23 353469819 981085399577308 1013041138082053530 n 1ITG 1738811863915

सुष्‍म‍िता ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की है जिससे कई लोग मोटिवेट हो सकते हैं.

Credit: instagram

isushmita23 325330325 701671351622951 2793125698974600381 nITG 1737599382287

सुष्मिता को पीसीओडी की शिकायत थी. डॉक्टर ने उन्हें वजन कम करने के लिए बोला था. लेकिन सर्जरी के डर से उन्होंने अपना वेट लॉस करना शुरू किया.

Credit: instagram

photo 1518 1725347119

सुष्मिता सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीती थीं. 9 बजे नाश्ता करने के बाद 2 बजे लंच करती थीं. 

Credit: instagram

photo 1518 1725347119

शाम को चाय पीती थीं और ईवनिंग स्नैक्स में नट्स खाती थी.

Credit: instagram

roti 10ITG 1734954486618

हालांकि डाइट में कुछ बदलाव किए थे जैसे उन्होंने प्रोटीन वाली चीजें बढ़ा दी थीं जिनमें दाल, मूंग दाल का चीला, पनीर, टोफू, सोयाबीन, पालक भी शामिल थे.

Credit: instagram

sugar free laddu sixteen nineITG 1732174332004

इसके अलावा उन्होंने मीठा, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड को डाइट से हटा दिया था.

Credit: instagram

cropped walking 1024 pixabay 1554269822 749x421

वह कभी जिम नहीं गईं लेकिन पैदल खूब चलती थीं और वॉक भी करती थीं.

Credit: instagram