रियल एस्टेट एजेंट ने घटाया 159 Kg वजन, खाते थे सिर्फ ये चीजें, अब वेट है 129 किलो

29 Apr 2024

Credit: Instagram/peteybweightloss

288 किलो वजन और चलने में कठिनाई के कारण, पीट ब्रेनन को पता था कि कुछ बदलाव की जरूरत है.

Credit: Instagram

रियल एस्टेट एजेंट की नौकरी के लिए लोगों को घर दिखाते समय पीट ब्रेनन हांफने लगता था और उसके घुटनों और पैरों में घंटों तक तेज दर्द रहता था.

Credit: Instagram

न्यू जर्सी के रहने वाले 39 साल ब्रेनन ने आखिरकार 2 साल की मेहनत के बाद अपना 159 किलो वजन कम किया.

Credit: Instagram

हालांकि ब्रेनन की डाइट काफी गलत थी. वह नॉनवेज खाते थे जिसमें स्टेक, चिकन, अंडे, मक्खन और मछली शामिल थे.

Credit: Instagram

ब्रेनन ने कीटो डाइट फॉलो की थी. इसमें हाई फैट और बिल्कुल लो फैट के कारण शरीर कीटोसिस में चला जाता है और शरीर अपने जमे हुए फैट को एनर्जी में बदलना शुरू कर देता है.

Credit: Instagram

ब्रेनन ने बताया कि अब वह दिन में तीन बार खाना खाते हैं, जिनमें हर मील का वजन करीब 170 ग्राम होता है और इसमें केवल अंडे, कटे हुए चिकन और सॉसेज होते हैं.

Credit: Instagram

ब्रेनन का गोल रोजाना करीब 130 से 170 ग्राम प्रोटीन प्राप्त करना है जो कि अमेरिकी फूड गाइडलाइन से भी अधिक है. 

Credit: Instagram

गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी के बाद ब्रेनन के पेट का साइज 3 फीट था जो कि आम इंसान के पेट से 3 गुना बड़ा था.

Credit: Instagram

ब्रेनन के शरीर पर अभी काफी स्किन है जिसकी वह दिसंबर में सर्जरी कराएंगे. स्किन उनके छाती, पेट, पीठ, पैर, हाथ, गर्दन और चेहरे से लटक रही है.

Credit: Instagram

ब्रेनन सप्ताह में 6 बार एक्सरसाइज करते हैं जिसमें कार्डियो और वेट-लिफ्टिंग का कॉम्बिनेशन शामिल होता है.

Credit: Instagram