12 May 2025
Credit: Instagram
विजेता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'मेरी फिटनेस यात्रा लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई, जब मैंने वेट ट्रेनिंग शुरू की.'
Credit: Instagram
'मैं डेडलिफ्ट और स्क्वॉट जैसी एक्सरसाइज कर तो लेती थी लेकिन बिना किसी प्लान के.'
Credit: Instagram
'मैं दिन में सिर्फ 1100 कैलोरी खा रही थी, जिससे मुझे थकान महसूस होती थी और मेरी प्रोग्रेस नहीं दिखती थी.'
Credit: Instagram
'जब मैंने थोड़ी कोर स्ट्रेंथ बढ़ाई तो मुझे जल्दी एहसास हुआ कि सही न्यूट्रिशन और प्लानिंग से ही मुझे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.'
Credit: Instagram
'मैंने एक फिटनेस कोच हायर किए और उन्होंने मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझे वर्कआउट और डाइट के बारे में जानकारी दी.'
Credit: Instagram
'मुझे 14 साल से अस्थमा की शिकायत थी लेकिन अब वो सही हो चुकी है.'
Credit: Instagram
'मेरे कोच ने मुझे सही डाइट और वर्कआउट प्लान दिया और रिजल्ट आपके सामने है.'
Credit: Instagram
'मैं अब तकरीबन 1380 कैलोरी लेती हूं और फिर भी अपना वजन कम किया. मैंने इतनी कैलोरीज से ही अपने 6 पैक एब्स बनाए हैं.'
Credit: Instagram
'ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मैंने प्रोटीन वाली चीजें डाइट में एड कीं. कैलोरीज को बैलेंस किया. हेल्दी कार्ब और फैट के सोर्स एड किए.'
Credit: Instagram
'फाइबर इंटेक बढ़ाया और अच्छी मात्रा में पानी पीती थी. बस इन्हीं कॉमन चीजों से मुझे ट्रांसफॉर्मेशन में मदद मिली.'
Credit: Instagram