तुर्की की लड़की ने घटाया 13 किलो वजन, ये चीजें खाकर किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन 

13 May 2025

By: Aajtak.in

आज कल अपने आपको फिट और एक्टिव रखने के लिए सभी वजन घटा रहे हैं. इन लोगों में तुर्की की रहने वाली नुरे नामक एक लड़की भी शामिल है, जिसने अपना 13 किलो वजन कम किया है. 

Credit: Instagram/@nuyolog

नुरे पहले 89 किलो की थीं और अब उनका वजन 76 किलो है. वह अभी भी और वजन कम करना चाहती हैं, जिसके लिए वह लगातार डाइट फॉलो कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@nuyolog

अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट शेयर करने वाली नुरे ने हाल ही में एक बार फिर पूरे दिन का अपना डाइट प्लान शेयर किया. 

Credit: Instagram/@nuyolog

नुरे ने बताया कि वह सुबह 9 बजे नाश्ता,  12 बजे दोपहर का खाना, 3 बजे शाम का नाश्ता, 6 बजे रात का खाना और 8 बजे फिर से नाश्ता करती थीं. 

Credit: Instagram/@nuyolog

सुबह के नाश्ते में नुरे कटा हुए सेब, बेरीज को ओट्स के साथ मिलाकर खाती हैं. इसके बाद वह दो आटे वाली ब्रेड के साथ कटा हुआ खीरा, टमाटर, जामुन और थोड़ा सा पनीर लेती हैं.

Credit: Instagram/@nuyolog

स्नैक्स के रूप में वह कभी डार्क चॉकलेट के साथ चाय तो कभी कोल्ड कॉफी के साथ खजूर खाती हैं.

Credit: Instagram/@nuyolog

खाने में वह दही, ताजी सॉटे की गई सब्जियां और थोड़े से चावल खाना पसंद करती हैं.

Credit: Instagram/@nuyolog

उन्होंने बताया कि इन सबके साथ ही अगर उन्हें कभीभूख लगती है, तो वह बिना नमक वाला खीरा, गाजर, सलाद खाती हैं. 

Credit: Instagram/@nuyolog

नुरे के फिटनेस गोल्स में 80% हेल्दी खाना, 20% मनपसंद खाना शामिल है. वह ज्यादातर समय पौष्टिक खाना खाती हैं, लेकिन कभी-कभी अगर कुछ खाने का मन हुआ, तो कैलोरी का ध्यान रखकर उसे खाती हैं. 

Credit: Instagram/@nuyolog

हर 11वां दिन उनका चीट डे होता है. यानी 10 दिन तक अच्छी डाइट के बाद, 11वें दिन वह थोड़ा मनपसंद खाती हैं. नुरे हफ्ते में 4 दिन एक्सरसाइज करती हैं. उसमें वेट ट्रेनिंग और साथ ही कार्डियो भी शामिल है.

Credit: Instagram/@nuyolog

वह दिन भर में कम से कम 3 लीटर पानी पीती हैं ताकि उनका शरीर हाइड्रेट रहे.

Credit: Instagram/@nuyolog