1 39

610 किलो के लड़के ने घटाया 542 Kg वजन...अब वेट है 63.5 किलो, इस चीज से मिला फायदा

AT SVG latest 1

20 August 2024

Credit: Reuters

cropped vajan 2 scaled 1

सऊदी अरब के खालिद बिन मोहसेन शारी का वजन 610 किलो से घटकर अब 63.5 किलो हो गया है. खालिद ने सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्ला की मदद के बाद इतना अधिक वजन कम किया था.

Khalid Bin Mohsen Shaari FB 1 1

दरअसल, 2013 में तीन साल से बिस्तर पर रहने के बाद जब खालिद चर्चा में आए थे तो उन पर राजा अब्दुल्ला की नजर गई थी. इसके बाद उन्होंने खालिद की जान बचाने के लिए फ्री इलाज की व्यवस्था की थी.

Credit: Reuters

Reuters RTX18QK8

दुनिया की हिस्ट्री में दूसरे सबसे भारी व्यक्ति खालिद अपनी जरूरतों के लिए पूरी तरह से दोस्तों और परिवार पर निर्भर थे. खालिद की स्थिति को देखकर राजा अब्दुल्ला ने उनके मामले को देखने के लिए 30 मेडिकल प्रोफेशन्स की टीम बनाई थी.

Credit: Reuters

Reuters RTX18QJS

फोर्कलिफ्ट और एक स्पेशल डिजाइन किए हुए बिस्तर से खालिज को उनके घर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग फहद मेडिकल सिटी में इलाज के लिए लाया गया था.

Credit: Reuters

Reuters RTX18QJL

वजन कम करने में खालिद की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी, डाइट, एक्सरसाइज और शरीर की एक्स्ट्रा स्किन का वजन शामिल था. शुरुआती 6 महीने में खालिद ने अपने कुल वजन का लगभग आधा कम कर लिया था. इसमें उनको फिजियोथैरेपी भी दी जाती थी.

Credit: Reuters

Khalid Bin Mohsen Shaari FB 2 1

2023 तक खालिद का वजन 63.5 किलो तक हो गया था जिसके लिए कई बार उनकी सर्जरी से एक्स्ट्रा स्किन भी हटाई गई.

Credit: Reuters

बैरिएट्रिक सर्जरी का मतलब वजन कम करने के एक ऑपरेशन से है. इस सर्जरी में  पेट, छोटी आंत और डाइजेस्टिव सिस्टम मॉडिफाई हो जाता है. पेट का साइज कम करने के साथ और भोजन का सेवन कम करने के लिए आंत के एक हिस्से को भी बायपास कर दिया जाता है.

क्या होती है बेरिएट्रिक सर्जरी?

यदि वजन घटाने के दूसरे सभी तरीके फेल हो जाते हैं और यदि मोटापा सर्जरी की तुलना में आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक जोखिम पैदा करता है, तो डॉक्टर्स बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दे सकते हैं.

जिन लोगों का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 35 से 40 या उससे अधिक होता है, वे लोग इस सर्जरी को करा सकते हैं क्योंकि उनमें हाई बीपी, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, डायबिटीज का जोखिम अधिक होता है

इन सर्जरीज से मोटापे से संबंधित कई मेटाबॉलिक डिसीज का इलाज और रोकथाम करने में मदद मिलती है जिसमें डायबिटीज, फैटी लिवर भी शामिल हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, क्लास III मोटापे (चलने-फिरने में भी असमर्थ) से पीड़ित लोगों के लिए केवल डाइट और एक्सरसाइज के माध्यम से वजन कम करना लगभग असंभव है, इसलिए यह सर्जरी की जाती है.