फोटोग्राफर ने घटाया 90 किलो वजन...खानी शुरू की थी ये 5 चीजें, अब वजन है 60 Kg

Credit: Instagram

एरिजोना की रहने वाली एक महिला ने खान-पान की आद स्वस्थ खान-पान की आदतें अपनाकर अपना करीब 90 किलो वजन कम कर लिया है. ये महिला प्रोफेशनल फोटोग्राफर है.

90 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

इस महिला का नाम लीह मैन्कुसो (Leah Mancuso) नाम है. उसने अपनी वेट लॉस जर्नी की शुरुआत 2022 में की थी.  35 साल की लीह ने बाहर का खाना और फ्रिजर में रखा खाना खाती थी क्योंकि उसे खाना बनाना पसंद नहीं था.

55 साल की हैं लीह

Credit: Instagram

लीह ने घर पर 10 मिनट वॉक करने और खाने की आदतों को बदलकर अपना वजन कम किया था. 

Credit: Instagram

लीह ने जो भी चीजें खाईं, वह जरूर से कम खाईं. उसने समय के साथ अधिक पैदल चलना शुरू किया और वजन कम किया. लीह ने उन 5 चीजों के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया जो वह खाती थीं और जिन्होंने वेट लॉस में मदद की.

Credit: Instagram

लीह ने बताया कि उन्होंने अंडे खाना शुरू किया था.पनीर के साथ तले हुए अंडे, फल या टोस्ट के साथ अंडे खाती थीं. अंडे प्रोटीन का सोर्स हैं जो पेट भरा रखते थे.

1. अंडे

Credit: Instagram

लीह ने पनीर को भी डाइट में एड किया था. वह पनीर की अलग-अलग तरह की डिश बनाती थी और उसे खाती थी क्योंकि कि पनीर में भी नेचुरल प्रोटीन होता है.

2. पनीर

Credit: Instagram

खमीर वाली ब्रेड का सैंडविच भी लीह रोजाना खाती थी. इसमें वह ट्यूना मछली, अंडे या फिर पनीर के साथ वेजिटेबल्स लेती थी.

3. खमीर वाले सैंडविच

Credit: Instagram

प्रोटीन के लिए लीह चिकन खाती थी. उसे एयरफ्रायर में फ्राई करती थी और अवोकाडो ऑयल भी एड करती थी.

4. चिकन

Credit: Instagram

लीह ने बताया कि वह सॉसेज और वेजिटेबल पास्ता भी खाती थी. ब्रोकली, फूलगोभी, काली मिर्च, पनीर वाला व्हीट पास्ता उसका फेवरेट था.

5. वेजिटेबल पास्ता

Credit: Instagram