20 Sep 2024
Credit: Jose Matos
जोस माटोस का वजन अपनी गलत ईटिंग हैबिट्स के कारण बढ़ा था. उनका इतना वजन बढ़ गया था कि वह चल भी नहीं सकते थे.
Credit: Jose Matos
68 किलो वजन घटाने वाले जोस को प्रोसेस्ड फूड काफी पसंद थे. वह रोजाना करीब 3 लोगों के बराबर खाना यानी 6000 कैलोरीज लेते थे.
Credit: Jose Matos
जोस को पिज्जा रोल काफी पसंद थे जो वह दिन भर खाते रहते थे जिसके कारण जोस का वजन 238 किलो हो गया था. अब उनका वेट 170 किलो है.
Credit: Jose Matos
जोस को बेल्स पाल्सी नाम की न्यूरोलॉजिकल बीमारी हो गई थी. इसके बाद ही उन्होंने अपना वजन कम करने का सोचा था.
Credit: Jose Matos
बेल्स को टाइप 2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवा खानी होती थी जिन्हें खाना अब वे बंद कर चुके हैं.
Credit: Jose Matos
32 साल जोस ने अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दी थी. इससे उनकी भूख कम हुई थी. उन्होंने वजन कम करने के लिए प्रोटीन वाली चीजें खाने की सलाह दी. जंक फूड की जगह जोस अब चिकन, स्टेक और मछली खाते हैं.
Credit: Jose Matos
प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं
जोस ने बताया कि खाने को देखकर मुंह में पानी आना आम बात है लेकिन आपको कुछ दिन इससे अपने आपको बचाना है. कुछ दिन में ही आपको क्रेविंग होना बंद हो जाएगी.
Credit: Jose Matos
क्रेविंग कम करें
ट्रेनर आपको सही गाइड करेगा. इसलिए हमेशा डाइट और वर्कआउट प्लान ट्रेनर के अंडर में रहकर ही बनाएं.
Credit: Jose Matos
ट्रेनर के अंडर में रहें
जोस ने आधे घंटे तक पैदल चलने से एक्सरसाइज शुरू की थी लेकिन अब वह स्क्वॉट, पुश-पुल वर्कआउट, ट्रेडमिल या एलिप्टिकल मशीन पर 30 मिनट कार्डियो करने लगे हैं. बस इन चीजों से ही उन्होंने इतना वजन कम किया.
Credit: Jose Matos
वर्कआउट करें