19 September 2022

आरती सिंह ने 18 दिन में घटाया वजन, पहले दिखती थीं ऐसी

(Image credit: Instagram/artisingh5)

कई सेलिब्रिटी अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं और सुर्खियों में आ जाते हैं. 

(Image credit: Instagram/artisingh5)

हालही में बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट आरती सिंह ने भी वजन घटाकर अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

आरती सिंह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से स्लिम और फिट दिखने लगी हैं.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

आरती सिंह ने 2 अगस्त को अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की थी और उस समय उनका वजन 71.21 किलो था.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

18 दिन बाद आरती का वजन 66.84 किलो हो गया है. यानी उनका लगभग 5 किलो वजन कम हुआ है.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

वेट लॉस जर्नी के दौरान अगर आरती ने अपनी डाइट पर कंट्रोल रखा था.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

आरती सिंह ने पोस्ट में बताया कि अगर उनका कुछ खाने का मन होता था तो खा लेती थीं और अगले दिन दोगुनी मेहनत करती थीं.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

आरती सिंह अक्सर अपने वर्कआउट की वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

(Image credit: Instagram/artisingh5)

आरती सिंह जिम में जाकर वेट ट्रेनिंग भी करती थीं, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली.

(Image credit: Instagram/artisingh5)