एकदम पिचक गई तोंद, गल गई पेट की चर्बी...फिटनेस कोच ने बताया कैसे घटाया 50 Kg वजन

12 Nov 2024

Credit: Instagram/ Nick Geoppo

यूनाइटेड स्टेट के एक फिटनेस कोच ने अपना करीब 50 किलो वजन कम किया है और अपनी जर्नी को लोगों के साथ शेयर किया है.

Credit: Instagram

इस फिटनेस कोच ने वो बेसिक चीजें भी घटाई हैं जिनसे उन्होंने वेट लॉस किया. इनका नाम निक जियोपो है.

Credit: Instagram

सबसे शॉकिंग बात यह है कि उन्होंने इतना वेट लॉस तो कर लिया और उनकी स्किन भी लूज नहीं हुई है.

Credit: Instagram

निक का वजन 2019 में काफी अधिक था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी बेसिक चीजों को फॉलो किया.

Credit: Instagram

निक का कहना है कि अगर आप पहले ही मोटिवेशन ढूढेंगे तो कहीं से नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको खुद पहला कदम उठाना होगा और जैसे-जैसे रिजल्ट मिलते जाएंगे, आप खुद से मोटिवेट होते जाएंगे.

Credit: Instagram

निक का कहना है कि अगर आप अपने आपको अधिक टारगेट देंगे और वो अचीव नहीं हुआ तो आप डिमोटिवेट होंगे. इसलिए अपने आपको क्षमता से अधिक टारगेट देने से बचें.

Credit: Instagram

'मैंने हर हफ्ते 2 पाउंड यानी लगभग 900 ग्राम वजन कम किया जो साइंस के मुताबिक, बिल्कुल सही थी. बैलेंस डाइट के साथ पैदल चलना शुरू किया तो मेरा वजन कम होता गया और मैं मोटिवेट होता गया.'

Credit: Instagram

'मैंने अपने आपको भूखा कभी नहीं मारा. कुकीज, केक, सैंडविच के साथ-साथ हाई प्रोटीन डाइट ली. जो भी खाया कैलोरी डेफेसिट में खाया. इससे मेरा वजन कम होता गया.'

Credit: Instagram

'अब मैंने 5 साल से अपना वेट मेंटेन किया हुआ है और मैं आगे भी इसे मेंटेन करूंगा.'

Credit: Instagram