93 किलो की लड़की ने घटाया 32 Kg वजन, किए थे ये 2 काम

13 May 2025

Credit: Instagram

जहां लड़कियों को वजन कम करने में मुश्किल आती होती है वहीं एक लड़की ने अपना काफी अच्छा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाली इंफ्लूएंसर का नाम ताइजा ट्यूबर्टिनी है जिन्होंने अपना 32 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

ताइजा पुर्तगाल की रहने वाली हैं और उनका अधिकतम वजन 93 किलो था.

Credit: Instagram

वजन कम करने के बाद उनका वजन मात्र 61 किलो रह गया है.

Credit: Instagram

ताइजा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं अपनाया.

Credit: Instagram

ताइजा ने वजन कम करने के लिए सिर्फ बाहर का खाना और अल्कोहल पीना छोड़ दिया. ऐसा करने से उनके शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरीज जानी बंद हो गईं और उनका वेट लॉस होने लगा.

Credit: Instagram

ताइजा ने वेट लॉस के लिए घर पर लो कार्ब, लो ऑयल वाली चीजें खानी शुरू की थीं जिससे उन्हें धीरे-धीरे फायदा मिला और वजन कम हुआ.

Credit: Instagram

ताइजा ने वेट लॉस के लिए हाई प्रोटीन वाली चीजें खाईं. इसमें उन्हें नॉनवेज, ब्रेड. राइस, सलाद, ड्राई फ्रूट्स और जूस पिया. उनकी कैलोरीज हमेशा मेंटेनेंस कैलोरीज से 400 कैलोरीज कम होती थीं. 

Credit: Instagram

ताइजा ने एक्स्ट्रा कैलोरीज बर्न करने के लिए वेट ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे उनका वजन कम होता गया. 

Credit: Instagram