लंदन की रहने वाली 29 साल की एक लड़की ने अपना 19 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
इस लड़की की नाम सिएरा स्मिथ है जो कॉस्मेटिक्स एक्सपर्ट और फिटनेस कोच है.
Credit: Instagram
सिएरा स्कूलिंग के बाद 2 साल तक फिट थीं और वह फिटनेस कोचिंग भी देती थीं. लेकिन जब वह ऑस्ट्रेलिया गईं तब उनका वजन बढ़ना चालू हुआ था.
Credit: Instagram
वह घर के बाहर पहली बार गई थीं तो वहां की मौज-मस्ती और माहौल में उन्होंने अपने खान-पान का ख्याल नहीं रखा.
Credit: Instagram
जब भी मौका मिलता वह रेडी टू ईट चीजों के साथ नाचोस, पिज्जा, चिप्स, कोल्ड्रिंक्स कुछ भी ले लेती थीं.
Credit: Instagram
फिर जब तेज चलने और रनिंग में परेशानी होनी शुरू हुई और वह 5 मिनट भी नहीं दौड़ पाती थी. ऐसे में उसने लोगों से बोलना बंद कर दिया कि वह फिटनेस कोच है ताकि लोग उसका मजाक न बनाएं.
Credit: Instagram
जब वह घर वापस लौटी तो मेरा वजन बढ़ गया था और वह पहले से काफी अनहेल्दी लग रही थी. लेकिन फिर से उन्होंने अपने आपको फिट बनाने के लिए डाइटिंग शुरू की.
Credit: Instagram
मैं ब्रेकफास्ट में दही, बैरीज, 1 चमच्च कूसकूस, फ्लेवड्रॉप्स लेती थी. लंच में ब्रेड, काऊ चीज ट्राएंगल, हैम, टमाटर खाती थी.
Credit: Instagram
रात के खाने की बात करें तो मैं चिली कॉन कार्न और अंडे लेती थी. मीठे में सिर्फ हॉट चॉकलेट लेती थी.
Credit: Instagram
वर्कआउट में आउटडोर रनिंग शुरू की और फिर बाद में रोजाना 1 घंटे वेट ट्रेनिंग शुरू की. इससे मेरा मसल्स मास भी बढ़ा, बॉडी टोन भी हुई और वजन कम भी हुआ.
Credit: Instagram
सिएरा ने बताया, 'वजन कम करने के लिए ग्रुप क्लास ज्वाइन करें, प्रोग्रेस को नेट करें, गोल सेट करें, खाना खुद बनाएं, चीट मील भी लें ताकि आप मेंटली रूप से रिलेक्स रह सकें.'
Credit: Instagram