15 साल के लड़के का वजन था 181 किलो...घटाया 90 Kg वेट, ऐसे किया कमाल

10 August 2024

15 साल की उम्र में एक लड़के का वजन 181 किलो था जो काफी अधिक था. ऐसे में 2020 में लॉकडाउन लगा तो लड़का काफी खुश हुआ क्योंकि उसे सिर्फ घर पर रहकर खाना ही खाना था.

Credit: Credit name

इस लड़के का नाम निकोलस गैरेट है और अब वह 19 साल का हो चुका है.दरअसल, निकोलस गैरेट को स्कूल में तंग किए जाने के कारण, उसे खुद से नफरत हो गई थी और वह खुदको बदलना चाहता था.

Credit: Credit name

निकोलस रात के समय ही बाहर निकलता था जब अंधेरा हो जाता था क्योंकि लोग उसका मजाक बनाते थे. निकोलस अब इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बन गए हैं और वह अपनी वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर डालते हैं.

Credit: Credit name

यूके के साउथ वेल्स में रहने वाला निकोलस बचपन से ही मोटा था.  5 साल की उम्र में उसका वजन बढ़ना शुरू हुआ था, जब उसने जंक फूड और फास्ट फूड का बहुत ज़्यादा सेवन करना शुरू कर दिया था.

Credit: Credit name

दूसरे बच्चे उसे इतना चिढ़ाते थे कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया और अंततः पढ़ाई छोड़ दी.

Credit: Credit name

हर बार जब निकोलस स्ट्रेस में होता था, तो वह भोजन से अपना ध्यान हटा लेता था. वह प्रतिदिन 4,000 से 6,000 कैलोरी खा रहा था जो 2-3 लोगों के बराबर थी.

Credit: Credit name

गैरेट के खाने में हैमबर्गर, पाई और आइसक्रीम शामिल थे. बेकन, नुटेला और पनीर के सैंडविच भी खूब खाए.

Credit: Credit name

गैरेट जब घूमने जाता था तो उसके पैर दुखते थे. इस कारण वह घर पर ही वीडियो गेम्स खेलता था और बीयर पीने लगा था.

Credit: Credit name

जनवरी 2023 में उन्होंने जिम जॉइन किया और हफ़्ते के ज़्यादातर दिन वज़न उठाना शुरू किया. अब उसने फिर से चलना शुरू किया है और ट्रेडमिल पर भी रनिंग करता है.

Credit: Credit name

अब गैरेट अपनी कैलोरीज पर नजर रखते हैं. वह रोजाना 1400 कैलोरीज लेते हैं. चिकन ब्रेस्ट, सब्ज़ियां और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट खाते हैं. अब वह 98 किलो के हैं.

Credit: Credit name

वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों को गैरेट की सलाह है कि वे कैलोरी गिनना शुरू करें.

Credit: Credit name

लेकिन उनकी नंबर 1 सलाह है कि लोगों को अपनी मानसिकता पर काम करना चाहिए और वजन कम न होते देखकर भी उन्हें कोशिश करना नहीं छोड़ना चाहिए. यही समलता की पहली सीढ़ी है.

Credit: Credit name

वेट लॉस के लिए सलाह

इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी और बैलेंस मील, ग्रीन सब्जी और फल का सेवन वेट लॉस में मदद करता है.

Credit: Credit name