वेट लॉस के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो बढ़ जाएगा वजन! फिटनेस कोच से जानें

जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उन लोगों को कई छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखना होता है क्योंकि ये सारी चीजें वेट लॉस स्पीड को सपोर्ट करती हैं.

वेट लॉस स्पीड

Credit: Instagram

लेकिन अगर कोई मेजर चीजों के अलावा अगर कुछ माइनर चीजों को अनदेखा कर देता है तो उसकी प्रोग्रेस धीमी हो सकती है.

माइनर चीजों को न करें अनदेखा

Credit: Instagram

एक्सपर्ट का कहना है कि हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही वेट लॉस करना चाहिए, नहीं तो साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.

Credit: Instagram

जेना रिजो (Jenna Rizzo) जो जॉर्जिया में वेट लॉस फिटनेस कोच हैं उन्होंने कुछ गलतियां बताई हैं जो उल्टा असर कर सकती हैं यानी वेट लॉस की जगह वेट गेन कर सकती हैं या वेट लॉस की प्रोसेस को धीमा कर सकती हैं.

Credit: Instagram

तो आइए उन गलतियों के बारे में जान लें और उनको करने से बचें.

Credit: Instagram

जेना का कहना है कि अगर आप वेट लॉस के लिए घंटों जिम में बिताते हैं और काफी हार्ड ट्रेनिंग करते हैं तो इससे आपकी बॉडी चेंज नहीं होगी. 2021 की एक स्टडी के मुताबिक, एक्सरसाइज अधिक करने से आपकी हार्ट बीट गड़बड़ हो सकती है.

हैवी वर्कआउट

Credit: Instagram

हफ्ते में 4-5 दिन 45-45 मिनट एक्सरसाइज कर सकते हैं. साथ ही साथ लो और मीडियम इंटेंसिटी की एक्सरसाइज भी कर सकते हैं.

Credit: Instagram

अधिकतर लोग वेट लॉस के दौरान खाने से बचते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है. अगर आप एक्सरसाइज कर रहे हैं तो आप फल, सब्जी, साबुत अनाज, प्रोटीन और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें.

खाने के लिए कठिन नियम बनाना

Credit: Instagram

अगर आप किसी के जैसे दिखने की कोशिश करेंगे तो नहीं बन पाएंगे क्योंकि हर इंसान का शरीर अलग होता है और अलग तरह से ग्रोथ करता है.

दूसरों से कंपेयर न करें

Credit: Instagram

कई बार हो सकता है आप कुछ ऐसा खा लें जिसको खाने के बाद आप एक्सरसाइज न कर पाएं. तो इस बात का रिग्रेट न करें कि आपने गलत खा लिया और एक्सरसाइज भी नहीं की. ऐसा करने से आप स्ट्रेस में रहेंगे जो कार्टिसोल को बढ़ाएगा और रिकवरी होने से रोकेगा.

रिग्रेट करने से बचें

नींद को प्राथमिकता न देना आज के समय में काफी बड़ी समस्या है. युवाओं को कम से कम रात में 7 से 9 घंटे की नींद लेना चाहिए नहीं तो डायबिटीज, मोटापा जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं.

नींद को प्राथमिकता न देना