49kg वजन घटाने वाली महिला ने बताया वेट लॉस सीक्रेट, बताया कैसे हुआ कायापलट

2 July 2025

Credit: AI

आज के दौर में बिगड़ी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान है.

Credit: Freepik

बढ़ा हुआ वजन न सिर्फ पर्सनालिटी खराब करता है बल्कि यह अपने साथ कई तरह की बीमारियों को लेकर भी आता है. ऐसे में स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी के लिए इसे वक्त रहते कम करना बेहद जरूरी हो जाता है.

Credit: Freepik

जिना नाम की एक इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि कौन सी 5 आदतों को अपनाकर उन्होंने 49 Kg वजन कम किया है. कोई भी इन्हें लाइफस्टाइल में आसानी से शामिल कर सकता है.

Credit: Freepik

जिना का कहना है कि अपनी डाइट में प्रोसेस्ड प्रोटीन की बजाय नेचुरल प्रोटीन को शामिल करें. अगर आप प्रॉपर प्रोटीन नहीं ले रहें, तो आप हेल्दी तरीके से वजन कम करने की उम्मीद नहीं कर सकते.

 प्रोटीन से भरपूर डाइट लें

Credit: Freepik

वो आगे कहती हैं, ' वजन कम करने के लिए खाना छोड़ना जरूरी नहीं है. बस इतना याद रखें कि आप जितनी कैलोरी ले रहे हैं, उससे ज्यादा आपको खर्च करनी होगी.'

Credit: Freepik

जिना कहती हैं सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें. सुबह का माहौल शांत होता है. ऐसे में इस वक्त वॉकिंग या रनिंग करना सबसे बेस्ट है.

सुबह जल्दी उठें

Credit: Freepik

खुद को चैलेंज देते हुए  जितना हो सके भारी वजन उठाएं. इससे आप मोटे नहीं होंगे बल्कि आपकी बॉडी टोंड होगी. इसके लिए आपको हफ्ते में 3 दिन वजन उठाना होगा. शुरुआत हल्के वजन से करें.

भारी वजन उठाएं

Credit: Freepik

जिना का कहना है कि वजन कम करने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें और हर दिन 10 हजार कदम चलें. इसके लिए जब भी खाली समय मिले पैदल चलें. चाहे कुछ भी हो चलने में कंजूसी न करें.

हाइड्रेटेड रहें और वॉक करें

Credit: Freepik

जिना कहती है वजन कम करने के लिए  8-9 घंटे की नींद बेहद जरूरी है. सोते वक्त शरीर खुद को रिपेयर करता है, फैट बर्न होता है और मसल्स बनते हैं. ऐसे में हेल्दी रहने के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है.

नींद

Credit: Freepik