1ITG 1741771009939

7 दिन में मोटापा कम करने के लिए क्या न खाएं, स्वामी रामदेव ने बताया

AT SVG latest 1

15 mar 2025

aajtak.in

Baba Ramdev 3ITG 1739245810826

स्वामी रामदेव के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है जिसमें उन्होंने 7 दिन में मोटापा कम करने के तरीके बताए हैं. साथ ही साथ उन्होंने मोटापे से शरीर को होने वाले नुकसान भी बताए हैं.

Credit: Credit name

vajan 9ITG 1741771008258

स्वामी रामदेव ने वीडियो में कहा, 'मोटापा से घुटने का दर्द होता है, कार्टिलेज घिस जाते हैं, कमर दर्द, मोटापा से शुगर भी होती है.' 

Credit: Credit name

photo 1518 1725347119
image

'मोटापे से पेट पर अधिक वजन बढ़ता है तो पेंक्रियाज के ऊपर प्रेशर आता है, उससे पेंक्रियाज बीटा सेल्स डिजेनेरेटेट हो जाते हैं और शुगर बढ़ जाती है.' 

Credit: Credit name

liver pictureITG 1739987069292

'मोटापे से हार्ट की प्रॉब्लम आती है क्योंकि उससे हार्ट के ऊपर प्रेशर आता है. मोटे लोगों का कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा रहता है और उन्हें फैटी लिवर की समस्या भी होती है.' 

Credit: Credit name

heart attackITG 1739775071782

'मोटापा वालों को हार्ट अटैक बहुत जल्दी आता है. ब्रेन हेमरेज आता है और थायरॉइड की प्रॉब्लम होती है. प्रोडक्टिविटी भी कम हो ही जाती है.' 

Credit: Credit name

facilities yoga roomITG 1734597381779

'जो लोग मोटे हैं, योग अभ्यास करना चाहिए. आप लोग अनाज बंद कर दो. खाने पर नियंत्रण करो. सब रोगों के लिए है ये तो. सुखी आदमी जो रहना चाहता है, स्वस्थ जीवन जीना चाहता है वो सब के लिए जरूरी है.'

Credit: Credit name

Wheat farming stock photo Image of cultivation colorful 25642918ITG 1736515394787

'मोटे लोग गेहूं और चावल कम कर दें. उसकी जगह खाने के लिए सैकड़ों चीजे हैं. साग-सब्जियां हैं, दाल है, सूप है, सलाद है, फल है. दाल भी पतली वाली, मोटी वाली दाल खाएंगे तो मोटे हो जाएंगे, पतली खाएंगे तो पतले हो जाएंगे.' 

Credit: Credit name

photo 1518 1725347119

'मोटापा में तो सबसे ज्यादा जरूरी है योगाभ्यास. मोटापा के लिए गिलोय तो रामबाण है. मोटापा के लिए आर्थराइटिस के लिए, प्लेटलेट बढ़ाने के लिए, डेंगू के लिए, चिकनगुनिया के लिए, इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए.'

Credit: Credit name

photo 1518 1725347119

एक अन्य वीडियो में बाबा रामदेव ने वजन कम करने वाले लोगों को गेहूं, बाजरा, मूंग और चावल, तिल और अजवायन की दलिया खाने की सलाह दी.

Credit: Credit name

बाबा रामदेव ने कहा, 'लौकी का जूस पिएं और अश्वगंधा के 3-3 पत्ते सुबह से शाम तक खाएं.'

Credit: Credit name

बाबा रामदेव ने आगे कहा, 'ऐसा करने से एक महीने में 15 से 20 किलो वजन कम हो सकता है. 3 महीने में तो करीब-करीब 40-50 किलो वजन कम हो जाता है. हमने कई ऐसे लोग देखे हैं.'

Credit: Credit name