नई दुल्हन का हुआ 175 किलो वजन तो चौंका पति...अब घटाया 90 Kg वेट, खाती थीं ये चीजें

14 Apr 2024

Credit: Instagram

इस महिला का नाम चंद्रा पीयर्स है जो 36 साल की हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनका वजन बढ़ा है.

Credit: Instagram

दरअसल, नई-नई शादी के बाद चंद्रा अपने हसबैंड के साथ अधिकांश समय नए-नए रेस्तरां में डिनर पर जाती थीं जहां खाना अधिक हो जाता था.

Credit: Instagram

नई दुल्हन का खा-खाकर वजन 175 किलो हो गया था. जब चंद्रा को अहसास हुआ कि वे ओवरवेट हो गई हैं तो उन्होंने वेट लॉस का प्लान बनाया. हालांकि चंद्रा को तब तक वजन का अंदाजा नहीं था जब तक उन्होंने वेट मशीन पर चैक नहीं किया था.

Credit: Instagram

स्ट्रिक्ट डाइट से उनका वजन कम हो ही रहा था कि अचानक एनाफाइलैक्टिक शॉक (गंभीर एलर्जी) के कारण उनकी हालत खराब होने लगी और आखिरकार उन्होंने वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी (वीएसजी) कराने का फैसला किया.

Credit: Instagram

वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी वजन घटाने की एक प्रकार की सर्जरी है, जिसमें पेट के एक बड़े हिस्से को काट दिया जाता है. हालांकि उन्हें वजन का तब पता चला जब उन्होंने पति के साथ जाकर अपना वेट किया. वेट देखकर दोनों शॉक्ड थे.

Credit: Instagram

चंद्रा ने स्ट्रिक्ट डाइट लेना शुरू कर दिया तथा बाहर जाने पर घर का बना खाना या ग्रिल्ड चिकन और सब्जियां खाना शुरू कर दिया.ऑपरेशन के बाद एक बच्चे की मां का 45 किलो वजन कम हुआ. बाकी का 45 किलो वजन उन्होंने मेहनत करके कम किया.

Credit: Instagram

पहले वह बहुत सारा फास्ट फूड, सैंडविच और फ्राइज़ खाती थीं लेकिन अब उन्होंने इन चीजों को खाना बंद कर दिया है.

Credit: Instagram

प्रोटीन शेक और स्नैक्स लेती हैं लेकिन कोई भी अनहेल्दी चीज की क्रेविंग उन्हें नहीं होती. प्रोटीन कॉफी, ग्रिल्ड चिकन या लीन ग्राउंड मीट, पनीर के साथ ग्रिल्ड चिकन, ताज़ा बेरीज़, प्रोटीन बार उनकी डाइट का हिस्सा हैं.

Credit: Instagram

फिजिकल एक्टिविटी की बात करें तो वह सिर्फ वॉक करने जाती थीं और होम वर्कआउट करती थीं. जब वजन कम हो गया तब वह रनिंग करने जाती थीं.

Credit: Instagram