फरीदाबाद की HR ने घटाया 25 Kg वजन! लोग उड़ाते थे मोटापे का मजाक, शेयर की डाइट

11 Mar 2025

Credit: Instagram

यामिनी थपलियाल (ʏᴀᴍɪɴɪ ᴛʜᴀᴘʟɪʏᴀʟ) नाम की 27 साल की लड़की ने अपना 25 किलो वजन कम किया है.

HR मैनेजर ने घटाया वजन

Credit: Instagram

यामिनी पेशे से HR मैनेजर हैं और उनका वजन पहले 83 किलो था. 25 किलो कम करने के बाद उनका वजन अभी 59 किलो है.

25 किलो वजन घटाया

Credit: Instagram

वजन कम करने का कारण बताते हुए यामिनी ने बताया कि लोगों ने उन्हें लुक्स के कारण जज करना शुरू कर दिया था.

लोग उड़ाते थे मजाक

Credit: Instagram

वहीं उनके रिलेटिव्स ने भी उनके वजन पर कॉमेंट करना शुरू कर दिए थे. इस कारण उन्होंने अपना वजन कम किया. साथ ही साथ ओवरवेट होने के कारण उन्हें कई हेल्थ संबंधित समस्याएं होने लगी थीं.  

रिश्तेदारों ने किया कॉमेंट

Credit: Instagram

इसके लिए उन्होंने वजन कम करने का मन बनाया और आज वह बिल्कुल फिट हैं. उन्हें वेट लॉस करने में 1 साल का समय लगा. इसके बाद मसल्स गेन किया.

1 साल का समय लगा

Credit: Instagram

यामिनी ने बताया, 'मैंने रनिंग, सीढ़ियां चढ़ना और घर पर रस्सी कूदना जैसी बेसिक एक्सरसाइज से शुरुआत की थी. इसके कुछ समय बाद जिम ज्वाइन की और वहां पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर फोकस किया.'

होम वर्कआउट से शुरुआत

Credit: Instagram

'मैं हफ्ते में 5 दिन वेट ट्रेनिंग करती थी. 2 दिन अपर बॉडी, 2 दिन लोअर बॉडी, एक दिन कार्डियो और एक दिन फंक्शनल ट्रेनिंग करती थी. कुल 1.5 घंटा एक्सरसाइज करती थी. हर एक्सरसाइज के 12 से 15 रेप्स होते थे.'

हफ्ते में 5 दिन वर्कआउट

Credit: Instagram

'मैंने जंक फूड खाना बंद कर दिया, चीनी और प्रोसेस्ड फूड कम कर दिए और क्लीन और हेल्दी डाइट लेनी शुरू की.'

जंक फूड खाना छोड़ा था

Credit: Instagram

'मैंने अपने वजन घटाने के लिए कभी भी कोई बहुत अधिक फैंसी डाइट नहीं ली. एक चीज़ जिसने मेरी यात्रा को टिकाऊ बनाया, वह था बैलेंस. मैंने कभी भी किसी भी भोजन को पूरी तरह से बंद नहीं किया. मैंने सब कुछ खाया लेकिन कंट्रोल में खाया.' 

बैलेंस डाइट ली

Credit: Instagram

'मैंने अपनी कैलोरी पर नजर रखना शुरू कर दिया और इस बात पर ज़्यादा ध्यान देने लगी कि मैं क्या और कितना खा रहा हूं. अगर मुझे चॉकलेट खाने की इच्छा होती, तो मैं पूरी चॉकलेट खाने के बजाय एक या दो ब्लॉक खा लेती थी.'

चॉकलेट भी खाई

Credit: Instagram