portrait woman showing her weight loss

12 दिन में वजन कम करने का डाइट प्लान...दिवाली तक पेट हो जाएगा अंदर, पतली होगी कमर!

AT SVG latest 1

1 Nov 2023

Credit: Pixabay

diwali getty 1 sixteen nine 1

दिवाली में लगभग 12 दिन बचे हैं. हर कोई इस त्योहार के सीजन में एथनिक ड्रेसेज पहनना चाहेगा.

12 दिन बाद दिवाली

Credit: Pixabay

cropped weight loss 9

कई बार वजन अधिक होने के कारण कपड़ों की फिटिंग सही नहीं आती और कॉन्फिडेंस भी नहीं आता.

कपड़ों की फिटिंग है जरूरी

Credit: Pixabay

cropped Weight loss 123

ऐसे में हम आपको एक बेसिक डाइट प्लान बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप लगभग 12 दिन में अपना वजन कम कर लेंगे.

12 दिन का डाइट प्लान

Credit: Pixabay

cropped Weight loss new 2

वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है आप कैलोरी डेफेसिट में रहें. अपनी मेंटनेंस कैलोरी से 400-500 कैलोरी कम खाएं. डाइट में हेल्दी चीजें एड करें जो वजन कम करने में मदद करेंगी.

इस बात का रखें ध्यान

Credit: Pixabay

12 दिन हेल्दी डाइट फॉलो करने और फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने से आपके शरीर का वॉटर वेट अधिक कम होगा. अगर फैट लॉस करन चाहते हैं तो इस डाइट को ट्रेनर की सलाह लेकर लंबे समय तक फॉलो करते रहें.

Credit: Pixabay

egg

नाश्ते में 3 एग व्हाइट और 2 होल एग के साथ 2 ब्रेड ले सकते हैं. या फिर 100 ग्राम पनीर, 2 ब्रेड और सब्जियां मिलाकर सैंडविच बना सकते हैं.

ब्रेकफास्ट

Credit: Pixabay

set pecan pistachios almond peanut cashew pine nuts assorted nuts dried fruits mini different bowls black pan top view

स्नैक्स में 1 फल और ड्राई फ्रूट्स खाएं. मेवे में 5 काजू, 5 बादाम, 5 काली किशमिश और 1 अखरोट लें.

स्नैक्स

Credit: Pixabay

fish curry food getty 9

लंच में 100 ग्राम चावल के साथ 70 ग्राम चाल या 100 ग्राम पनीर लें. अगर नॉनवेज खाना है तो 120 ग्राम मछली या चिकन लें. सलाद जरूर खाएं.

लंच

Credit: Pixabay

top view mix nuts dried fruits almonds raisins pumpkin seeds with dried apricots table

ईवनिंग स्नैक्स में कुछ मखाने या एक ग्रीन टी पी सकते हैं.

ईवनिंग स्नैक्स

Credit: Pixabay

grilled chicken freepik

रात के खाने में 3 अंडे की भुर्जी या फिर 100 ग्राम पनीर की भुर्जी खाएं. या फिर 100 ग्राम चिकन या मछली खाएं.

डिनर

Credit: Pixabay

आपको फिजिकल एक्टिव बने रहना है. इससे आपको एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलेगी. आपका कितना वजन कम होगा, यह बॉडी टाइप पर निर्भर करता है. 

फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Pixabay