2 May 2025
By: Aajtak.in
मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता यूं तो अपनी बेहतरीन फिल्मों और सीरीज से सबको चौंकाते ही रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने वेट लॉस से सबके होश उड़ा दिए.
Credit: Instagram/@hansalmehta
हंसल मेहता ने अपना 10 किलो वजन घटाया और अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
Credit: Instagram/@hansalmehta
इन फोटोज में हंसल का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी चौंक गए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने वजन घटाने के लिए मौनजारो नामक दवा की मदद ली है.
Credit: X/@mehtahansal
फिल्म निर्माता ने लिखा, 'मेडिकल गाइडेंस में, मैंने प्री-डायबिटिक रेंज में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और अपने लगातार बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए मौनजारो शुरू लेना किया था.'
Credit: X/@mehtahansal
'मैंने मौनजारो को हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ कंबाइन किया था.'
Credit: X/@mehtahansal
हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए उन्होंने हाई प्रोटीन डाइट्स, इंटरमिटेंट फास्टिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, भरपूर नींद और सप्लीमेंट्स लिए. इनकी मदद से वह कुछ ही महीनों में लगभग 10 किलो वजन कम करने में सफल रहे.
Credit: X/@mehtahansal
हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए उन्होंने हाई प्रोटीन डाइट्स, इंटरमिटेंट फास्टिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, भरपूर नींद और सप्लीमेंट्स लिए.
Credit: Freepik
हंसल ने लिखा कि हेल्थ के मामले में मदद मांगने में कोई शर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अपने वजन से जूझते थे और आलस्य और थकान महसूस करते थे. लेकिन सही मार्गदर्शन और सहायता के साथ उन्होंने मौनजारो लेने का कदम उठाने का फैसला किया.
Credit: Instagram/@hansalmehta
मौनजारो शरीर में 3 तरह से काम करता है, जिससे इंसान का वजन कम होता है. यह इंजेक्शन शरीर में इंसुलिन लेवल को बढ़ाता है. इंसुलिन सेंसेटिविटी सुधारता है और फूड इंटेक कम करता है. इसे लेने के बाद ऐसा महसूस होता है कि आपका पेट भरा हुआ है.
Credit: Freepik