तेजी से वजन कम करने के लिए अपनाएं ये देसी तरीका, तुरंत दिखेगा फर्क

26 May 2025

By: Aajtak.in

आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है. वजह है खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट.

All Credit: Freepik

ऐसे में आप अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में कुछ बदलाव कर आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं वजन कम करने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए.

एक्सपर्ट का कहना है कि कैलोरी बर्न करने के लिए सुबह के समय वॉक करना ज्यादा फायदेमंद होता है. आप सुबह के समय जितने तेजी से चलते हैं आपकी कैलोरी उतनी ही बर्न होती है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है.

मॉर्निंग वॉक करें

पानी न केवल हमारी प्यास बुझाता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वजन कम करने में भी मदद करता है. ऐसे में थोड़े-थोड़े देर पर पानी पीते रहें.

खुद को हाइड्रेट रखें

सूर्य की रोशनी न केवल शरीर को विटामिन D देता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है. ऐसे में हर सुबह 5-10 मिनट सूर्य की रोशनी में बैठें.

सू्र्य की रोशनी में बैठे

कई रिसर्च में पता चला है कि ज्यादा स्ट्रेस लेने से वजन बढ़ सकता है. दरअसल जब हम स्ट्रेस लेते हैं तो कोर्टिसोल नामक हार्मोन शरीर में बढ़ता है, जिसके कारण भूख ज्यादा लगती है और अनहेल्दी चीजें खाने का मन करता है.

स्ट्रेस लेने से बचें

प्रोटीन लंबे समय तक पेट को भरा रखता है, जिससे अनहेल्दी चीजें खाने का मन नहीं करता. साथ ही प्रोटीन हमारे शरीर से अनहेल्दी फैट को भी हटाने में मदद करता है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है.

डाइट में प्रोटीन को शामिल करें

सोने से मन शांत होता है, इम्यूनिटी बूस्ट होती है और स्ट्रेस दूर होता है. साथ ही भूख कम लगती है, जिससे वजन कंट्रोल रहता है. हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें.

पर्याप्त नींद लें