19 Apr 2024
Credit: Instagram
महिलाओं के लिए वजन कम करना कई कारणों से मुश्किल हो सकता है, जिनमें हार्मोनल चैंजेज अहम रोल निभाते हैं.
Credit: Instagram
सबसे पहले, महिलाओं का मेटाबॉलिज्म पुरुषों की तुलना में आमतौर पर धीमा होती है, जिससे कैलोरी बर्न करने की प्रोसेस धीमी रहती है.
Credit: Instagram
लेकिन एक महिला हैं एलाइन नून्स जो कि पर्तगाल की रहने वाली हैं. उन्होंने अपना करीब 29 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
वजन कम करने के लिए एलाइन ने सिर्फ अपनी डाइट में कुछ बदलाव किए और उनका वेट लॉस हो गया.
Credit: Instagram
एलाइन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए सिर्फ अपनी डाइट में 3 बदलाव किए थे जिससे उनका वेट लॉस हुआ.
Credit: Instagram
एलाइन ने सबसे पहले बाहर का खाना बंद कर दिया. इससे उनका कैलोरी इंटेक काफी कम हो गया जिससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिली.
Credit: Instagram
एलाइन ने दूसरा बदलाव ये किया कि उन्हें मीठी चीजें, मैदा से बनी चीजें और शुगर वाली ड्रिंक्स को पीना बंद कर दिया जिससे उनका वेट लॉस हुआ.
Credit: Instagram
एलाइन ने तीसरा बदलाव ये किया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने प्रोटीन इंटेक और पानी इंटेक बढ़ा दिया जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ.
Credit: Instagram
फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने के लिए एलाइन ने जिम ज्वाइन किया और खूब पैदल चलना शुरू कर दिया.
Credit: Instagram