गुड़गांव की लड़की ने घटाया 27 किलो वजन...खानी छोड़ी थीं ये 3 चीजें, अब वजन है 58 Kg

7 Apr 2025

Credit: Instagram

सुस्त लाइफस्टाइल, पैदल कम चलना, फास्ट फूड का अधिक सेवन करना, पैकेट वाले फूड, अतिरिक्त कैलोरी आदि मोटापे के मुख्य कारणों में शामिल हैं. 

Credit: Instagram

वर्किंग वुमन की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना 27 किलो वजन किया है. और इसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत भी नहीं की.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाली लेडी का नाम अनु बठला है जो कि 37 साल की हैं. वह गुड़गांव में लेक्चरर हैं.

Credit: Instagram

अनु की हाइट 5 फीट 4 इंच है. उनका पहले वजन 85 किलो था और अब करीब 58 किलो है. 27 किलो वेट लॉस में उन्हें करीब 2 साल का समय लगा.

Credit: Instagram

लगभग 27 किलो वजन कम करने वाली अनु का वजन घर के काम, बच्चे को संभालना और स्ट्रेस के कारण बढ़ा था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी सारे तरीके अपनाए लेकिन कुछ काम नहीं आया.

Credit: Instagram

वजन कम करने के बारे में उन्होंने खुद से ही रिसर्च की और उसे फॉलो किया. ऐसा करके ही उनका वजन कम हुआ. 

Credit: Instagram

अनु हमेशा अपनी मेंटेनेंस कैलोरीज से 200-300 कैलोरीज कम खाती थईं. वह कुल कैलोरीज को 4 हिस्सों में बांट लेती थीं और फिर उसे खाती थीं. बस उन्होंने बाहर का खाना बंद कर दिया था.

Credit: Instagram

अनु को पराठे काफी पसंद हैं इसलिए वह गेहूं और सोया को पीसकर और उसे मिलाकर पराठे बनाकर खाती थीं. हरी सब्जी की स्टफिंग करके वह हेल्दी हो जाता था.

Credit: Instagram

वह उठते ही 1 लीटर पानी पीती थीं. इसके बाद ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी लेती थीं. दिन में 2 स्कूप व्हे प्रोटीन भी होता था. दाल, पनीर, टोफू, भी उनकी डाइट में शामिल था.

Credit: Instagram

वर्कआउट करीब 1 से डेढ़ घंटे का होता था जिसमें वेट ट्रेनिंग अधिक होती थी. इसके अलावा फंक्शनल ट्रेनिंग भी शामिल थी. 

Credit: Instagram